Advertisement

Huawei P9: कम रौशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी वाला डुअल कैमरा स्मार्टफोन

दो रियर कैमरों वाले स्मार्टफोन्स पहले से ही बाजार में हैं, लेकिन हुआवे ने लेईसा सर्टिफाइड डुअल कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Huawi P9 Huawi P9
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

चीन की टेक्नॉलोजी दिग्गज हुआवे ने भारत में लेईसा सर्टिफाइड डुअल कैमरों वाला स्मार्टफोन P9 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 39,999 रुपये है और यह बुधवार यानी 17 अगस्त से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.

इस P9 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे लगे हैं, ये दोनों Leica सर्टिफाइड हैं. यानी इसे जर्मन की दिग्गज कैमरा कंपनी Leica ने सर्टिफिकेशन दिया है. डुअल एलईडी के साथ इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस दिया गया है. फोटो क्लिक करने पर इसका एक कैमरा मोनोक्रोम शॉट्स लेता है जबकि दूसरा कैमरा कलर (RGB) फोटो लेगा.

Advertisement

इस फोन में लगा खास सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम दोनों फोटो को मर्ज करके फाइनल फोटो जेनेरेट करेगा. साधारण शब्दों में कहें तो इस फोन से कम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी की जा सकेगी. हालांकि इसके रियर कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेसन भी नहीं है.

सेल्फी के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर वाला एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस 5.2 फुल एचडी डिस्प्ले वाले फोन में 2.5GHz ऑक्टाकोर HiSilicon Kirin 955 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह डुअल सिम सपोर्ट करता है और एक सिम स्लॉट में मेमोरी कार्ड लगा कर 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसका एक दूसरा वैरिएंट भी है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. लेकिन इस वैरिएंट को कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया है.

Advertisement

इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड कंपनी Emotion UI दिया गया है साथ ही 4G LTE कनेक्टिविटी वाले इस फोन में 3,000mAh की बैट्री भी दी गई है. यह तीन कलर वैरिएंट- टाइटेनियम ग्रे, मिस्टीक सिल्वर और प्रेस्टीज गोल्ड में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement