Advertisement

Huawei P30 Pro, P30 Lite भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Huawei P30 Pro India Launch:  भारत में हुआवे ने दो नए स्मार्टफोन्स - P30 Pro और P30 Lite लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन्स के कैमरे शानदार हैं, कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन ये एक अच्छा पैकेज साबित हो सकता है.

Huawei P30 Pro Huawei P30 Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Huawei ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने P30 Lite भी लॉन्च किया है. काफी समय से इस स्मार्टफोन का हाइप था और इसे पेरिस में पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया गया है.

Huawei P30 Lite  कीमत -19,990 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये.

Advertisement

Huawei P30 Pro कीमत -71,99 रुपये. इसके साथ 2000 रुपये एक्स्ट्रा देकर 15,999 रुपये की हुआवे वॉच भी ले सकते हैं.

Huawei P30 Lite स्पेसिफिकेशन्स

6.5 इंच डिस्प्ले के साथ Hisilicon Kirin 710 (12 nm) Octa-core (4x2.2 GHz Cortex-A73 & 4x1.7 GHz Cortex-A53) प्रॉसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम दिया गया है.

P30 Lite में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं - प्राइमरी लेंस 24 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और ये अल्ट्रावाइड है, तीसरा कैमरा डेप्थ सेंसिंग के लिए है और ये 2 मेगापिक्सल का है. फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस का भी सपोर्ट है.  सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Huawei P30 Lite में USB Type C सपोर्ट है और फास्ट चार्जिंग भी है. बैटरी 3,340 mAh की है और इसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के बजाए रियर पैनल पर दिया गया है. Huawei P30 Lite Android 9.0 Pie बेस्ड हुआवे के कस्टम यूजर इंटरफेस पर चलता है जो काफी अजीब है और कंपनी को इसे इंप्रूव करना चाहिए.

Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Huawei P30 Pro में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसके लिए ओलेड पैनलका यूज किया गया है. हालांकि P30 की डिस्प्ले 6.1 इंच की ही है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है और डिस्प्ले बेजल लेस है, लेकिन ऊपर वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है.

Huawei P30 Pro में ऑक्टाकोर Kirin 980 प्रॉसेसर दिया गया और इसके साथ Mali G76 जीपीयू दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें दो न्यूरल प्रॉसेसिंग युनिट्स हैं जो मशीन लर्निंग वाले टास्क और इमेज करेक्शन का काम करता है. मेमोरी की बात करें तो Huawei P30 Pro में 8GB रैम के साथ तीन इंटरनल मेमोरी वेरिएंट्स दिए गए हैं – इनमें 128GB/256GB/512GB शामिल है.

Advertisement

Huawei P30 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन के दूसरे वेरिएंट P30 में 3,600mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें 40 W सुपर चार्ज टेक का सपोर्ट भी है.

Huawie P30 Pro को IP68 की रेटिंग भी मिली है यानी ये वॉटर और डस्ट प्रूफ है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में ग्रेफेन फिल्म कूलिंग सिस्टम भी है जो स्मार्टफोन में हीट मैनेजमेंट के लिए है.

कैमरा

कैमरा की बात अलग से इसलिए, क्योंकि इसका कैमरा ज्यादा पावरफुल बनाया गया है. Huawei P30 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप है. इनमें एक लेंस 40 मेगापिक्सल का है, दूसरा 20 मेगापिक्सल का है, तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो और एक टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा है. जूम की बात करें तो इस कैमरा सेटअप से 5X ऑप्टिकल जूम, 10X हाइब्रिड जूम और 50X डिजिटल जूम अचीव किया जा सकता है.  इसके दूसरे वेरिएंट P30 में टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा नहीं दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी है. इसमें एक सुपर पोर्ट्रेट मोड फीचर और पोर्ट्रेट अगेंस्ट बैकलाइट फीचर भी है. कंपनी का दावा है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement