Advertisement

Huawei ने भारत में लॉन्च किए Honor Holly 2 Plus और Honor 5X, कीमत 8,499 से शुरू

Huawei ने भारत में फुल मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर वाला Honor 5X लॉन्च किया है. इसके साथ एक और बजट स्मार्टफोन Honor Holly 2 Plus भी बाजार में उतारा है.

Honor 5X Honor 5X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

चीन की दिग्गज टेक कंपनी Huawei ने भारत में एक साथ दो फोन, Honor Holly 2 Plus और Honor 5X स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. Honor 5X की कीमत 12,999 रुपये है जबकि Honor Holly 2 Plus को 8,499 रुपये में बेचा जाएगा.

दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होगी. Honor 5X 1 फरवरी से मिलेगा और Honor Holly 2 Plus की बिक्री 15 फरवरी से शुरू होगी. दोनों के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement

ये हैं Honor 5X के खास फीचर्स
Honor 5X पिछले साल लॉन्च हुए 4X का अगला वर्जन है. इस 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 616 प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है और इसकी बैट्री 3,000mAh की है.

इस स्मार्टफोन में फुल मेटल यूनिबॉडी लगी है. हालांकि इसका पहला वर्जन 4X प्लास्टिक बॉडी का था. इस स्मार्टफोन के दोनों सिम स्लॉट 4G सपोर्ट करते हैं और यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड कंपनी के कस्टम यूआई पर चलता है.

Honor Holly 2 Plus में क्या है खास
Honor Holly 2 Plus पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Honor Holly का अगला वर्जन है. इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले और 4,000mAh की बैट्री दी गई है जो क्विक और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Advertisement

इस फोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 64 बिट का 1.3GHz क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड कस्टम यूआई पर चलता है पर यूजर इसे साधारण यूआई में बदल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement