Advertisement

Huawei के बुरे दिन! कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X लॉन्च टाला

Huawei Mate X फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च को कंपनी ने डीले कर दिया है.  इसे अब सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च टलने की वजह सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में आ रही दिक्कतों को बताया है, ताकि कंपनी गहन टेस्टिंग करेगी और इसके बाद ही इसे लॉन्च किया जाएगा.

Huawei Mate X Huawei Mate X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

हुआवे के बुरे दिन चल रहे हैं. इस चीनी टेक कंपनी ने अब अपने सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन Mate X का लॉन्च डीले कर दिया है. Huawei Mate X को इस फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान शोकेस किया गया था. लॉन्च के लिए जून का महीना तय किया गया था, लेकिन अब कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च करेगी.

Huawei ने सीएनबीसी को बताया है कि कंपनी इसकी गहन तरीके से टेस्टिंग कर रही है ताकि इसे कन्जूमर्स के लिए तैयार किया जा सके. चूंकि सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले लॉन्च के बाद रिव्यू युनिट्स में समस्या आ रही थी और यह टूट रहे थे, इसलिए कंपनी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. Galaxy Fold के कुछ रिव्यू युनिट्स में समस्या आ रही थी. सैमसंग के भी इस स्मार्टफोन की शिपमेंट को फिलहाल टाल दिया गया है.

Advertisement

सीएनबीसी को हुआवे के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च नहीं करना चाहती है जो कंपनी के रेप्युटेशन को खराब करे.

गौरतलब है कि इस समय हुआवे पर अमेरिका में पूरी तरह से बैन लगा है. इतना ही नहीं अमेरिकी ट्रंप सरकार ने गूगल को हुआवे के साथ काम करने से मना किया है. इसकी वजह से अब गूगल ने एंड्रॉयड का सपोर्ट हुआवे से वापस ले लिया है. चूंकि हुआवे का अब तक कोई अपना ओएस नहीं है और कंपनी एंड्रॉयड के लिए गूगल पर ही निर्भर है, इसलिए माना जा रहा है कि Mate X का लॉन्च टालने की वजह इनमें से ही एक है.

न सिर्फ गूगल बल्कि किसी भी अमेरिकी कंपनी को हुआवे के साथ ट्रेड करने की अनुमति नहीं है. हुआवे के लिए ये बड़ी समस्या है और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब अपना खास मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की तैयारी भी कर रही है. इतना ही नहीं हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपो और वीवो जैसी कंपनियां भी हुआवे के साथ हुआवे के मोबाइल ओएस को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement