Advertisement

Huawei का फोल्डेबल फोन भारत में हो सकता है लॉन्च, आया टीजर

Huawei भारत में जल्द ही अपने फोल्डेबल फोन Mate Xs को लॉन्च कर सकता है. इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है.

Credit- TwitterHuawei India Credit- TwitterHuawei India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Huawei ने भारत में पिछले महीने Mate Xs फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने भारत में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसका टीजर जारी किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है भारत में इसकी लॉन्चिंग जल्द ही की जा सकती है. कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन Huawei Mate X था, जिसे कभी चीन के बाहर के बाजारों में नहीं लॉन्च किया गया. हालांकि, Mate Xs की लॉन्चिंग अंतरराष्ट्रीय बाजार में की गई थी. ऐसे में नए टीजर से ये समझा जा सकता है कि इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. Huawei Mate Xs में Kirin 990 प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है.

Advertisement

Huawei इंडिया ट्विटर हैंडल ने एक Mate Xs के कैमरा सेटअप को हाइलाइट करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि इस क्वॉड कैमरा सेटअप को Leica के साथ मिलकर बनाया गया है और इसमें 30X डिजिटल जूम का सपोर्ट भी मिलता है. इस ट्वीट में बैक में मौजूद क्वॉड कैमरा सेटअप को लेकर जानकारी दी गई है, हालांकि लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.

ये भी पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए आया अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर्स

जारी टीजर के मुताबिक Huawei Mate Xs में f/1.8 अपर्चर के साथ 40MP मेन सेंसर, OIS सपोर्ट के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा, एक 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर मिलेगा. इस ट्वीट में स्मार्टफोन के दूसरे किसी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

टीजर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में जल्द हो सकती है. आने वाले दिनों में Huawei और भी टीजर्स जारी कर सकता है. फिलहाल इंडिया रिलीज डेट या कीमत को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. याद के तौर पर बता दें इस फोन को EUR 2,499 (लगभग 1,93,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था. भारत में भी इसे इसी कीमत के आसपास में उतारा जा सकता है. फिलहाल कंपनी Huawei P40 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement