
चीनी टेक कंपनी Huawei भारत मे अपने पहले पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स के साथ आ चुकी है. Huawei Y9 Prime में पॉप अप सेल्फी दिया गया है. यह एक मिड रेंज्ड स्मार्टफोन है और देखना दिलचस्प होगा, ये भारत में हुआवे के लिए क्या कमाल दिखा पाता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है. इस कीमत में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी. इसकी पहली सेल 7 अगस्त से है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग की भी शुरुआत की है. ऑफलाइन प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को फ्री ईयरफोन और पावरबैंक भी मिलेगा.
भारत मे काफी पहले से Xiaomi, Vivo और Oppo पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं. इसके अलावा फ्लिप सेल्फी कैमरे के साथ Asus 6Z भी है और सैमसंग भी रोटेटिंग कैमरे के साथ भारत में आ चुका है. यानी Huawei भारत में कम से कम पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन के मामले में काफी पीछे है.
इस स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. रियर पैनल 3D कर्व्ड है और इसमें दिया गया ट्रिपल कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड है. हुआवे का यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस पर चलता है. इस फोन को आप दो मेमोरी वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है.
Huawei Y9 Prime के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 6.59 इंच Full HD+ (LCD) 84.3% स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो
प्रॉसेसर – Hisilicon Kirin 710F Octacore
रियर कैमरा – ट्रिपल कैमरा सेटअप. प्राइमरी – 16 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल. एलईडी फ्लैश, अल्ट्रावाइड लेंस.
फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप अप सेल्फी कैमरा. इससे फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
बैटरी – 4,000mAh
सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड EMUI 9
कनेक्टिविटी – USB 2.0, Type C रिवर्सिबल कनेक्टकर, USB OTG, A GPS
मेमरी वेरिएंट - 4GB रैम के साथ 128GB इंटर्नल स्टोरेज (माइक्रो एसडी सपोर्ट)
कलर वेरिएंट – ग्रीन, ब्लू