Advertisement

Huawei Y9 Prime भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Huawei Y9 Prime India Launch - इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें हुआवे का अपना Kirin प्रोसेसर दिया गया है. 

Huawei Y9 Pro 2019 Huawei Y9 Pro 2019
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में चीनी टेक कंपनी Huawei ने भारत में Y9 Prime 2019 लॉन्च कर दिया है. भारत में ये कंपनी की तरफ से पहला पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है. इस कीमत में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी. इसकी पहली सेल 7 अगस्त से है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग की भी शुरुआत की है. ऑफलाइन प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को फ्री ईयरफोन और पावरबैंक भी मिलेगा.

Advertisement

Huawei Y9 Prime को भारत से पहले सउदी अरब और केन्या में पेश किया जा चुका है. इस स्मार्टफोन में फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है और इसमें कोई नॉच नहीं है. डिजाइन की बात करें तो ये स्मार्टफोन डुअल टोन फिनिश वाला है, रियर पैनल 3D कर्व्ड है जिससे इसे होल्ड करना आसान होगा.  

भारत में इससे पहले कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है और हुआवे भारतीय मार्केट में अब पॉप अप सेल्फी वाले कैमरे के साथ आ रही है.  ये स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है - Emrald Green, Sapphire Blue. 

Huawei Y9 Prime 2019 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है.  डिस्प्ले में बेजल नहीं और नॉच भी नहीं है. इस स्मार्टफोन में Hisilicon Kirin 710F चिपसेट दिया गया है जो ऑक्टाकोर है. इसकी पहली 7 अगस्त से होगी. कंपनी ने प्री-बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को  ईयरफोन और पावरबैंक फ्री मिलेगा. हालांकि ये फ्री डिवाइसेज केवल ऑफलाइन प्री-बुकिंग पर ही मिलेंगे.

Advertisement

Huawei Y9 Prime 2019 में 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटर्नल ममोरी 128GB है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 512GB तक किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर चलता है जो कंपनी का अपना कस्टम यूजर इंटरफेस है.

Huawei Y9 Prime 2019 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और ये अल्ट्रावाइड है, जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और डेप्थ सेंसिंग के लिए है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में मोटराइज्ड पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है.

Huawei Y9 Prime 2019 में डुअल सिम का सपोर्ट है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इस स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C, WiFi 802.11, WiFi Direct, GPS, FM Radio जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement