Advertisement

iBall ने लॉन्च किया Andi 5N Dude, 5 इंच स्क्रीन और 5MP कैमरा

iBall ने 5 इंच स्क्रीन वाला Andi 5N Dude लॉन्च किया है जिसमें एंड्रॉयड किटकैट और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है.

iBall Andi N Dude iBall Andi N Dude
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

स्वदेशी कंपनी iBall ने Andi सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Andi 5N Dude पेश किया है. इसकी कीमत 4,099 रुपये और यह कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज है.

5 इंच की वीजीए स्क्रीन वाले इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

यह फोन एंड्रॉयड के पुराने वर्जन किटकैट कर पर चलता है और इसमें बेसिक फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और जीपीएस शामिल हैं. इसकी बैट्री 2,000mAh की है और इसे गोल्ड वैरिएंट में खरीदा जा सकता है. फिलहाल इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी नहीं है.

आपको बता दें कि इसका पुराना ओएस और हार्डवेयर इसके पिटने का कारण बन सकते हैं क्योंकि भारतीय बाजार में इस कीमत में एंड्रॉयड लॉलीपॉप और 1GB रैम वाले हैंडसेट उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement