Advertisement

idea का नया प्लान, 396 रुपये में 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

रिलायंस जियो से कड़े मुकाबले के बीच idea सेल्यूलर एक नया प्लान लेकर आया है. ये नया प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए है, जिसकी कीमत 396 रुपये है.

आइडिया का नया ऑफर  आइडिया का नया ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

रिलायंस जियो से कड़े मुकाबले के बीच idea सेल्यूलर एक नया प्लान लेकर आया है. ये नया प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए है, जिसकी कीमत 396 रुपये है. इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 396 रुपये में 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की होगी.

गैजेट 360 की खबर के मुताबिक, idea के इस प्लान में ग्राहक 1GB डेटा प्रतिदिन उपयोग कर पाएंगे. हालांकि ये 3G स्पीड में होगी. बताया जा रहा है कंपनी ने ये प्लान रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर पेश किया है. 396 रुपये के प्लान में ग्राहक 70 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी फायदा उठा सकेंगे. लेकिन सिर्फ आइडिया टू आइडिया. बाकी नेटवर्क में बात करने के लिए 70 दिनों के लिए 3000 मिनट मिलेगें. इसमें से ग्राहक 300 मिनट प्रतिदिन उपयोग किया जा सकेगा, वहीं एक हफ्ते में 1200 मिनट की बाध्यता रहेगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस प्लान का प्रमोशन नहीं कर रही है. इसका प्रमोशन SMS के जरिए भी नहीं किया जा रहा है. अगर ग्राहक इस ऑफर को अपनाना चाहते हैं तो पहले उन्हें कस्टमर केयर से बात करने की जरुरत पड़ सकती है.

इस ऑफर ने ऐसे समय में दस्तक दी है जब रिलायंस जियो धन-धना-धन ऑफर और जियो समर सरप्राइज ऑफर पहले सब्सक्राइबर्स के लिए खत्म होने जा रहा है. माना जा सकता है कि आइडिया का ये ऑफर अपने ग्राहकों को जियो में स्विच करने से बचाने के लिए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement