Advertisement

Idea 1 मार्च से करेगी VoLTE सेवाओं की शुरुआत, ग्राहकों को होगा फायदा

देश के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर में से एक आइडिया ने वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) सेवाएं लॉन्च करने की घोषणा की है, जो चुने गए बाजारों में 1 मार्च से शुरुआती तौर पर केवल कंपनी के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध होगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

देश के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर में से एक आइडिया ने वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) सेवाएं लॉन्च करने की घोषणा की है, जो चुने गए बाजारों में 1 मार्च से शुरुआती तौर पर केवल कंपनी के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध होगी.

आइडिया की VoLTE सेवाएं 4 दूरसंचार सर्किलों के 30 से ज्यादा शहरों में शुरू की जाएंगी, जिसमें कोच्चि, त्रिवेंद्रम, कालीकट, पुणे, गोवा, नासिक, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और हैदराबाद शामिल हैं. आइडिया ने अप्रैल तक देश के सभी 20 सर्किल (4G) में VoLTE सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, शुरुआत में यह सेवा केवल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी, जिसके तहत स्टैंडर्ड वॉयस कॉल की तुलना में अल्ट्रा हाई डेफिनेशन कॉल क्वालिटी उपलब्ध कराई जाएगी. इस सेवा के जरिए वॉयस कॉल के दौरान भी इंटरनेट सेवा का निर्बाध ढंग से लाभ उठाया जाना संभव होगा.

पहले चरण में आइडिया मार्च के पहले हफ्ते में 4 सर्किल में VoLTE सेवाएं शुरू करेगी, जिनमें महाराष्ट्र और गोवा, केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना शामिल हैं.

गौरतलब है कि, 4G VoLTE टेक्नोलॉजी के साथ अपनी 4G सेवाओं की शुरुआत कर जियो ने एयरटेल और वोडाफोन जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को मात दे दी थी. इसके बाद अब बाकी कंपनियां चरणबद्ध तरीके से VoLTE सेवाओं की शुरुआत कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement