Advertisement

अब Idea इस प्लान में दे रहा है हर दिन 2GB डेटा

आइडिया ने गुप्त रूप से अपने 357 रुपये वाले टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव किया है. साथ ही कंपनी इस किफायती प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा भी उपलब्ध करा रही है. संभवत: ये बदलाव बाकी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टैरिफ प्लान में 2GB डेटा दिए जाने के बाद किया गया होगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

आइडिया ने गुप्त रूप से अपने 357 रुपये वाले टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव किया है. साथ ही कंपनी इस किफायती प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा भी उपलब्ध करा रही है. संभवत: ये बदलाव बाकी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टैरिफ प्लान में 2GB डेटा दिए जाने के बाद किया गया होगा.

357 रुपये वाले प्लान में अब हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. जो कुल मिलाकर 56GB डेटा होता है. इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, नेशनल रोमिंग और हर दिन 100SMS भी दिया जा रहा है. रिचार्ज की तारीख से इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल ये प्लान मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए है. उम्मीद की जा रही है ये बदलाव जल्द ही पूरे देश के लिए लागू कर दिया जाएगा. साथ ही जो ग्राहक माय आइडिया वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज करेंगे उन्हें 1GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा. अभी इस प्लान में बाकी सर्किलों में 1.5GB डेटा दिया जा रहा है.

कॉल के संदर्भ में यहां बता दें कि प्रतिदिन की लिमिट 250 मिनट और प्रतिहफ्ते की लिमिट 1000 मिनट है. इससे पहले आइडिया 398 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था. आइडिया के 398 रुपये वाले प्लान में अब 70 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. जबकि इसकी वैलिडिटी पहले केवल 35 दिनों की थी. इस ऑफर का कड़ा मुकाबला रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान से रहेगा. इसमें सारे ऑफर आइडिया के 398 रुपये वाले ऑफर की तरह ही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement