Advertisement

Airtel और Jio के मुकाबले में Idea लाया 84 दिनों वाला ये ऑफर

पिछले साल जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा था, तब से इस सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है. इस बीच आइडिया ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाला नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में होम और नेशनल रोमिंग पर अमनलिमिटेड फ्री कॉल और 100 SMS प्रतिदिन और हर रोज 1GB 3G डेटा दिया जाएगा. इसकी कीमत 509 रुपये रखी गई है.

Idea ने दिया ये ऑफर Idea ने दिया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

पिछले साल जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा था, तब से इस सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है. इस बीच आइडिया ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाला नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में होम और नेशनल रोमिंग पर अमनलिमिटेड फ्री कॉल और 100 SMS प्रतिदिन और हर रोज 1GB 3G डेटा दिया जाएगा. इसकी कीमत 509 रुपये रखी गई है.

Advertisement

आइडिया के इस ऑफर का मुकाबला रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के इसी तरह के प्लान्स से रहेगा. आइडिया के इस प्लान का सीधा मुकाबला जियो के 459 रुपये वाले प्लान से रहेगा, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1GB 4G डेटा, फ्री कॉल, प्रतिदिन 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दिया जाता है. इसी तरह के फायदे के साथ जियो के पास 49 दिनों की वैलिडिटी में हर रोज 2GB डेटा वाला ऑफर भी है. इसकी कीमत 509 रुपये है.

इसके अलावा एयरटेल ने भी 509 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था जिसमें हर रोज 1GB 4G डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, फ्री रोमिंग आउटगोइंग और हर रोज 100SMS दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसी तरह का 509 रुपये वाला प्लान वोडाफोन के पास भी है.

Advertisement

यानी एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और जियो इन चारों बड़े टेलीकॉम कंपनियों के पास इस प्राइस सेगमेंट में मिलता जुलता ऑफर है. लेकिन आइडिया के प्लान में डेटा की स्पीड 3G होगी ना कि 4G. ऐसे में ग्राहकों को ये थोड़ा कम आकर्षक लग सकता है.

इसके अलावा आइडिया के प्री-पेड ग्राहक 300 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक के लिए भी एलिजिबल हैं. ये कैशबैक ग्राहकों को अगले 7 रिचार्ज तक 7 डिस्काउंट में बंद कर मिलेंगे. जो हर रिचार्ज पर 51 रुपये होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement