Advertisement

फ्री डेटा प्लान वाला ये है Idea का नया ऑफर

आइडिया अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए फ्री डेटा ऑफर लेकर आई है, जानें साथ में और क्या-क्या मिलेगा.

idea का नया प्लान idea का नया प्लान
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Idea अपने पोस्टपेड ग्राहकों को चुनिंदा प्लान्स में फ्री 3GB 3G/4G डेटा दे रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर बिलिंग साइकल वाले 999 रुपये के पोस्टपेड प्लान में 4G फोन यूजर्स को 8GB का डेटा दिया जाएगा वहीं 3G/2G हैंडसेट यूजर्स को 5GB डेटा मिलेगा. जो ग्राहक नए 4G हैंडसेट में अपग्रेड हो रहे हैं उन्हें 999 रुपये के तहत 31 दिसंबर 2017 तक 3GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा. इसे जोड़कर उनके पास कुल 12GB डेटा हो जाएगा.

Advertisement

Google के इस ऐप के जरिए बच्चे भी बना सकते हैं गूगल अकाउंट

वहीं दूसरी तरफ 499 रुपये वाले प्लान में 4G स्मार्टफोन यूजर्स को 3GB का डेटा जाएगा और 3G/2G हैंडसेट यूजर्स को इसमें 1GB डेटा मिलेगा. इसमें भी नए 4G हैंडसेट में अपग्रेड हो रहे यूजर्स को 31 दिसंबर 2017 तक 3GB का एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा.

दोनों ही प्लान में कंपनी अनलिमिटेड लोकल और STD आउटगोइंग कॉल, रोमिंग में फ्री इनकमिंग कॉल, 3000 लोकल और STD SMS और इसके मूविज और म्यूजिक ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. वहीं 999 रुपये वाला प्लान सेलेक्ट करने वाले ग्राहकों को रोमिंग में फ्री आउटगोइंग कॉल भी मिलेगा.

इस ऐप से वर्चुअली ट्राई करें अपना बेस्ट मेकअप

Idea अपने एक्विजिशन ऑफर के तहत ग्राहकों को 1GB का फ्री डेटा भी दे रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement