Advertisement

क्या आप जानते हैं मोबाइल में 'पैनिक बटन' होने के मायने...

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही अब सभी मोबाइल 'पैनिक बटन' के साथ आएंगे जिससे संकट की स्थिति में आसानी से इमरजेंसी कॉल किया जा सकेगा.

पैनिक बटन के मायने पैनिक बटन के मायने
स्वाति गुप्ता
  • ,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

देश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर चिंतित सरकार ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एक सराहनीय कदम उठाया है. बता दें कि जल्द ही अब देश में बिकने वाले सभी मोबाइल फोन एक 'पैनिक बटन' के साथ आएंगे.

एक ऐसा बटन जिसके जरिए संकट की स्थिति में आसानी से इमरजेंसी कॉल किया जा सकेगा. बता दें कि बेसिक फोन में इसे 5 या 9 नंबर में इंटिग्रेट किया जाएगा. इमरजेंसी नंबर पर होल्ड करने से पैनिक बटन ऑन हो जाएगा.

Advertisement

मुश्किल की घड़ी में App के लिए इंटरनेट की बाध्यता
ऐसा नहीं है कि फिलहाल ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिसके जरिए संकट के स्थिति में पुलिस से संपर्क किया जा सके. फिलहाल मोबाइल में कई ऐसे एप्स है जिनसे इमरजेंसी कॉल किया जा सकता है. लेकिन सरकार का ऐसा मानना है कि मुश्किल की घड़ी में एप डाउनलोड करने में बहुत वक्त लग जाता है. इतना ही नहीं इस एप के लिए इंटरनेट की अनिवार्यता भी एक बाधा है. इसलिए ये कदम उठाना जरूरी था.

तुरंत पहुचेगी यूजर की लोकेशन डिटेल
बता दें कि केंद्र सरकार सभी मोबाइल में पैनिक बटन की शुरुआत करेगी, जिसके तहत मोबाइल में देर तक 5 या 9 नंबर वाला बटन दबाने से नजदीकी पुलिस और रिश्तेदारों को अलर्ट मैसेज जाएगा जिसमें यूजर की लोकेशन डिटेल होगी.

Advertisement

महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन
यही नहीं एक जनवरी 2018 से सभी फोनों में जीपीएस नैविगेशन सिस्टम भी अनिवार्य कर दिया गया है. इससे यूजर के लोकेशन आसानी से पता लगाया जा सकेगा. इसका असर फोन की कीमत पर भी पड़ सकता है. हालांकि फिलहाल सरकार द्वारा जारी की अधिसूचना से यह साफ नहीं है कि पैनिक बटन को हिट करने पर किन-किन लोगों को अपने आप फोन कॉल चला जाएगा. और इस कॉल में किस तरह की जानकारियां शामिल होंगी.

कैब सर्विस प्रोवाइड एप में सुविधा उपलब्ध
बता दें कि कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर और ओला जैसे ट्रैवल एप में पहले से ही पैनिक बटन उपलब्ध है. इसी दबाते ही स्थानीय पुलिस को फोन कॉल चला जाता है. इसके साथ कैब का जीपीएस लोकेशन, यात्री और ड्राइवर की पहचान और फोन नंबर पुलिस के साथ शेयर किए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement