Advertisement

6GB रैम और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, कीमत 18 हजार रुपये

Transsion होल्डिंग्स के ब्रांड Infinix ने अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी है. ग्राहक Infinix Zero 5 को शैंपेन गोल्ड, बोर्डिऑक्स रेड और सैंडस्टोन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Infinix Zero 5 Infinix Zero 5
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

Transsion होल्डिंग्स के ब्रांड Infinix ने अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी है. ग्राहक Infinix Zero 5 को शैंपेन गोल्ड, बोर्डिऑक्स रेड और सैंडस्टोन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Infinix Zero 5 को ग्राहकों को 22 नवंबर से उपलब्ध होगा और ये फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा. Infinix Zero 5 में 2.5D कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.98-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 2.6GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स कंपनी के कस्टम स्कीन XOS 3.0 के साथ एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Zero 5 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इनके साथ ही रियर में डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth. GPS, USB-Type C और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350mAh की बैटरी दी गई है. दूसकी तरफ Zero 5 Pro बिलकुल Infinix Zero 5 की तरह ही है केवल ये 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement