Advertisement

Bingo 10: 4,299 रु. के एंड्रॉयड 6.0 वाले इस फोन में हैं कई बेहतरीन फीचर्स

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ 4,299 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें एंड्रॉयड 6.0 दिया गया है.

InFocus Bingo 10 InFocus Bingo 10
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने 4,299 रुपये में Bingo 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.

कंपनी ने इससे पहले दो सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें कई खास फीचर्स हैं. इस फोन में भी ऐसी कई खूबियां हैं जो इस कीमत के स्मार्टफोन में नहीं मिलते.

Advertisement

एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी कैमरा
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश भी है. यानी कम लाइट में भी अच्छी सेल्फी. इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज
4.5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 64GB तक बढ़ाई जा सकती है.

एंड्रॉयड मार्शमैलो
फिलहाल दुनिया भर में कम स्मार्टफोन ही हैं जिनमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. इस कंपनी ने इससे पहले भी एक सस्ता फोन लॉन्च किया था जिसमें यह ओएस दिया गया था. अब कंपनी ने मार्शमैलो के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.

Advertisement

इस डुअल सिम स्मार्टफोन की बैट्री 2,000mAh की है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3G, GPRS, GPS, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement