Advertisement

इंस्टाग्राम में आया नया फीचर, स्टोरीज़ होंगी और दिलचस्प

स्टोरीज़ में साउंडट्रैक ऐड करने के लिए यूज़र्स को फोटो या वीडियो के बाद add sticker पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एक नया म्यूज़िक आइकॉन दिखेगा. इसे टैप करना और आपको हज़ारों गानों की लाइब्रेरी दिखेगी. आप चाहें तो गाने सर्च भी कर सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आने वाला है. यह फीचर ख़ासतौर पर स्टोरीज़ के लिए है जिसमें फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टा हर जगह स्टोरी फीचर तेज़ी पॉप्युलर हो रहा है.

इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूजर्स स्टोरी में मोमेंट्स के हिसाब से साउंडट्रैक भी ऐड कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक हर दिन 400 मिलियन इंस्टाग्राम स्टोरीज़ यूज़ की जाती हैं.

Advertisement

स्टोरीज़ में साउंडट्रैक ऐड करने के लिए यूज़र्स को फोटो या वीडियो के बाद add sticker पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एक नया म्यूज़िक आइकॉन दिखेगा. इसे टैप करना और आपको हज़ारों गानों की लाइब्रेरी दिखेगी. आप चाहें तो गाने सर्च भी कर सकते हैं. पॉप्यूलर टैब भी है जिनमें से आप लोकप्रिय गाने चुन सकेंगे. यहां प्रीव्यू का भी ऑप्शन मिलेगा ताकि आप इसे यूज़ करने से पहले सुन सकें.

एक बार साउंड ट्रैक सेलेक्ट कर लिया है तो आप स्टोरी के बेस्ट पार्ट के लिहाज से गाने को फास्ट फॉर्वर्ड और रिवाइंड भी कर सकते हैं.  

इस नए फीचर के तहत अगर आप चाहें तो वीडियो कैप्चर करने से पहले ही गाने चुन सकते हैं. इसके लिए कैमरा ओपन करके रिकॉर्ड बटन के नीचे स्वाइप टू न्यू म्यूजिक करना है. यहां से गाने सर्च करें और जिस पार्ट को सेलेक्ट करना है उसे चुने और वीडियो रिकॉर्ड करें गाना बैकग्राउंट में चलता रहेगा.

Advertisement

यानी अगर कोई आपकी स्टोरी देख रहा है तो उसे वीडियो या फोटो के बैकग्राउंड में वो म्यूजिक भी सुनाई देगा जिसे आपन रिकॉर्ड किया है. गाने का टाइटल भी उन्हें उस वीडियो या फोटो पर स्टीकर्स के शक्ल में दिखेगा.

फेसबुक की सहायक कंपनी इंस्टाग्राम ने कहा है कि कंपनी हर दिन म्यूज़िक लाइब्रेरी में गाने ऐड कर रही है. फिलहाल ये फीचर दुनिया भर के 51 देशों में शुरू किया जा रहा है. वीडियो कैप्चर करने से पहले गाने चुनने वाला फीचर फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए ही है और जल्द ही एंड्रॉयड में भी दिया जाएगा.  कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement