Advertisement

इंटेक्स ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन

इंटेक्स ने एक नया स्मार्टफोन Aqua S2 लॉन्च किया है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. इस प्राइस रेंज के लिहाज से यह खास है.

Aqua S2 Aqua S2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर इंटेक्स ने देश में एक खास स्मार्टफोन Aqua S2 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,490 रुपये है, लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो इसे प्रीमियम टच देता है. क्योंकि इस प्राइस रेंज में शायद ही किसी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

कंपनी का दावा है कि यह फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसके तीन कलर वैरिएंट- शैंपेन, व्हाइट और ग्रे होंगे.

Advertisement

5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 32 बिट क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जिसके साथ भी एलईडी फ्लैश दिया गय है.

इसकी बैट्री 2,450mAh है और कंपनी का दावा बै कि यह 5 घंटे की टॉकटाइम देगी. इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो, 3जी कनेक्टिविटी और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement