Advertisement

Intex Aqua Strong 5.1 : 8GB मेमोरी, 1GB रैम और 5MP कैमरा

इंटेक्स ने भारत में 5,599 रुपये का नया स्मार्टफोन Aqua Strong 5.1 लॉन्च किया है जिसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Aqua Strong 5.1 Aqua Strong 5.1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज के तहत एक नया बजट स्मार्टफोन Aqua Strong 5.1 लॉन्च किया है. कंपनी की वेबसाइट पर यह 5,599 रुपये में दर्ज किया गया है.हालांकि इसकी बिक्री के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1GHz MediaTek MT6735 क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

इसमें फोटोग्राफी के लिए डुएल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए स्माइल डिटेक्शन, फेस ब्यूटी, पैनारोमा मोड और वॉयस कैप्चर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलता है.

इसकी बैट्री 2,800mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 3G/4G पर 16 घंटे का टॉकटाइम और 466 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी कनेक्टर और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement