Advertisement

Intex ने ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया Aqua Air II

इंटेक्स ने 4,690 रुपये में Cloud Air 2 लॉन्च किया है. इस फोन को ग्रे कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा.

Aqua Air II Aqua Air II
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने एक सस्ता स्मार्टफोन Aqua Air 2 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,690 रुपये है. हाल ही में कंपनी ने Cloud 4G लॉन्च किया था. ये दोनों  फोन फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज हैं और जल्द ही इनकी बिक्री शुरू हो सकती है.

5 इंच स्क्रीन वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1GB रैम और MediaTek 1.2GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2,300mAh की बैट्री भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटे की टॉकटाइम देगी.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.2GHz MediaTek ड्यूलकोर
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 2 मेगापिक्सल रियर , 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 2,300 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 4.1 किटकैट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement