Advertisement

बेहतरीन फीचर्स के साथ Intex ने लॉन्च किए 2 नए फीचर फोन

Intex ने कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ दो फीचर फोन लॉन्च किया है. जानें कैसे फीचर्स के साथ आया है ये फीचर फोन...

Intex Turbo Selfie+ and Ultra 4000i Intex Turbo Selfie+ and Ultra 4000i
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

घरेलू हैंडसेट निर्माता Intex टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को दो नए फीचर फोन -Turbo Selfie+ और Ultra 4000i लॉन्च किया जिसकी कीमत क्रमश: 1,490 रुपये और 1,790 रुपये रखी गई है.

लॉन्च से पहले नजर आई Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia

Turbo Selfie+ में 2.4 इंच की TFT स्क्रीन और LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा है , जबकि Ultra 4000i में 2.8 इंच TFT स्क्रीन है.

Advertisement

Intex टेक्नोलॉजीज के डायरेक्टर और बिजनेस हेड निधि मरक डे ने बताया, 'हम आश्वस्त हैं किTurbo Selfie+ और Ultra 4000i मॉडल्स के नए प्रैक्टिकल फीचर्स से यूजर्स को खुशी मिलेगी और वे इसे हाथों-हाथ लेंगे.'

अब आपके स्मार्टफोन पर भी आ सकता है गूगल के महंगे स्मार्टफोन वाला ये फीचर

दोनों ही फोन में 64 MB एक्सपांडेबल मेमोरी के साथ 5 नंबर वाले बटन में SOS फीचर भी दिया गया है. ये फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement