
जो तस्वीरें आप महीने भर से इंटरनेट पर देख रहे थे और जिसे iPhone 11 बताया जा रहा था वो सच थीं. अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी Apple ने आज एक इवेंट के दौरान तीन नए iPhone लॉन्च कर दिए हैं. iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max.
iPhone 11 सीरीज की भारत में कीमत
iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64900 रुपये है. ये कीमत 64GB वेरिएंट के लिए है. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. iPhone 11 Pro की कीमत 99,900 रुपये है, जबकि Max वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. भारत में नए iPhone के लिए 13 सितंबर से प्री बुकिंग होगी और ये 27 सितंबर से मिलेगा.
नए वर्जन iPad की कीमत भारत में 29,900 रुपये का होगा.
Apple TV+ भारत आएगा, इसकी सब्सक्रिप्शन 99 रुपये हर महीने के लिए. Netflix जैसी सर्विस.
Apple ने अपने iPhone 11 लॉन्च इवेंट के दौरान Apple TV+ का भी ऐलान किया है. इसमें ऑरिजनल वीडियो सब्सक्रिप्शन सर्विस मिलेगी. 1 नवंबर से इसकी शुरुआत 100 देशों में होगी. Apple TV ऐप पर इसे आप देख सकेंगे. इसके साथ ही आईपैड, आईपॉड टच और ऐपल टीवी में भी इसे देखा जा सकता है.
Apple Watch Series 5 भी लॉन्च, ये है इसकी कीमत
इस इवेंट में iPhone के अलावा Apple Watch Series 5 लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत 40,900 रुपये से शुरू होगी.
iPhone 11 सीरीज में क्या है खास
इन तीनों iPhone में मोटे तौर पर फर्क ये है कि iPhone 11 में आपको दो कैमरे मिलते हैं. जबकि iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में तीन रियर कैमरे हैं. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में फर्क ये है कि Max की स्क्रीन बड़ी है.
तीनों iPhone में Apple का नया चिपसेट Apple A13 Bionic लगा है. कंपनी ने हमेशा की तरह एक बार फिर से ये कहा है कि ये अब तक का सबसे तेज और बेहतरीन आईफोन है.
iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सiPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इन स्मार्टफोन्स में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये चिपसेट अब तक किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है.
डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है.
iPhone 11 Pro में Deep Fusion कैमरा फीचर दिया गया है. ये लो लाइट फोटॉग्रफी के लिए है. गूगल ने काफी पहले ही नाइट साइट फीचर दिया था ये ऐसा ही है. ये 9 फोटो क्लिक करके एक दूसरे में मर्ज करने का काम करता है. iPhone 11 Pro 60Fps से 4K वीडियो शूट कर सकता है.
iPhone 11 Pro कैमरा
12MP मेन कैमरा . F1.8 lens
12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा F2.4 lens
12 जूम लेंस कैमरा F2.0 lens
iPhone 11 Pro में 4X optical zoo दिया गया है.
iPhone 11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 11 में 6.1 इंच की LCD रेटिना डिस्प्ले दी गई है और ये iPhone XR जैसी ही है. इस फोन में भी नॉच मिलता है. इस फोन के साथ आपको छह कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. इनमें पर्पल, वाइट, ग्रीन, रेड, ब्लैक और यलो शामिल हैं. iPhone 11 के लिए प्री ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू बहो रहे हैं.
iPhone 11 के स्टोरेज वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें 64GB, 128GB और 256GB का ऑप्शन दिया गया है. भारत में इसकी बिक्री 27 सितंबर से होगी.
फोटॉग्रफी के लिए iPhone 11 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो 12 मेगापिक्सल के हैं. मुख्य कैमरा वाइड एंगल लेंस है, जबकि दूसरा अल्ट्रा वाइड है.
iPhone 11 के कैमरे में Night Mode फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि Night Mode ऑटो स्टार्ट होता है. इसके साथ ही इसमें 64fps से 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
iPhone 11 में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है और कंपनी के मुताबिक ये सबसे तेज है. इसकी बैटरी पिछले आईफोन के मुकाबले एक घंटे ज्यादा का बैकअप देगी.