Advertisement

भारत में 7 अक्टूबर को आ रहा है iPhone 7 लेकिन ग्रे मार्केट में यह उपलब्ध है

रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च से पहले iPhone 7 और iPhone 7 Plus भारत के ग्रे मार्केट में मिल रहा है. यहां इसकी कीमत 85,000 रुपये से लेकर 1 लाख से भी ज्यादा है.

iPhone7 और iPhone7 Plus iPhone7 और iPhone7 Plus
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

एप्पल ने हाल ही में अपने दो नए iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च किए हैं. भारत में इसकी बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होनी है. वेब पोर्टल के मुताबिक iPhone 7 और iPhone 7 Plus भारत के ग्रे मार्केट ज्यादा कीमत पर आधिकारिक लॉन्च से पहले ही उपलब्ध है.

इससे पहले भी रिपोर्ट आई थी कि भारत के ब्लैक या ग्रे मार्केट में iPhone 7 एक लाख रुपये में उपलब्ध है. वेब पोर्टल ने एक वीडियो रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन्होंने मोबाइल दुकानदारों से iPhone 7 के उपलब्धता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मिल रहा है. हालांकि दुकानदारों ने उन्होंने फोन तो नहीं दिखाया लेकिन पेमेंट करने के एक घंटे के बाद ही इसे देने का दावा भी किया.

Advertisement

दुकानदार ने बकायदा iPhone 7 और iPhone 7 Plus की कीमतें भी बताईं. iPhone 7 के 128GB वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये बताई गई जबकि iPhone 7 Plus के 128GB वैरिएंट को 103000 रुपये में देने का दावा किया गया.

एप्पल ने बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ किया है करार

गौरतलब है कि एप्पल ने भारत में iPhone 7 और iPhone 7 Plus की बिक्री के लिए इस बार भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है. इसके अलावा देश भर में कंपनी अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए इसकी बिक् री करेगी.

दूसरे देशों में यूजर्स एप्पल की वेबसाइट के जरिए भी आईफोन खरीद सकते हैं. लेकिन भारतीय कस्टमर्स को एप्पल की वेबसाइट से थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भेजा जाता है जहां से वो इसे खरीद सकें. ऐसा इसलिए है क्योंकि एप्पल को भारत में सीधे अपने प्रोडक्ट बेचने का लाइसेंस नहीं है और ना ही भारत में एप्पल स्टोर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement