Advertisement

iPhone 8 Plus फटने का नया मामले सामने आया है: चीनी मीडिया

एक चीनी अखबार है द पेपर के मुताबिक लियो नाम के एक यूजर ने बताया है कि उन्होंने एक iPhone 8 Plus खरीदा और 5 अक्टूबर को ये फोन फट गया.

चीनी अखबरा द प्रिंट ने यूजर के हवाले से यह तस्वीर शेयर की है चीनी अखबरा द प्रिंट ने यूजर के हवाले से यह तस्वीर शेयर की है
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

ऐपल ने हाल ही में iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च किया है. कुछ दिनों पहले दो खबरें आई जहां iPhone 8 Plus फटने की बात कही गई. हालांकि यह Galaxy Note 7 की तरह नहीं फटा है, बल्कि चार्जिंग के दौरान इसका हार्डवेयर खुल गया. अब नया मामला चीन का है जो फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. 

Advertisement

चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहां iPhone 8 Plus  की बैटरी फूलने की वजह से यह फट गया. आपको बता दें की ऐपल ऐसे की मामले की जांच कर रही है जो जापान और ताइवान में आया था. वहां भी वैसे ही मामले देखने को मिले हैं.

एक चीनी अखबार है द पेपर के मुताबिक लियो नाम के एक यूजर ने बताया है कि उन्होंने एक iPhone 8 Plus खरीदा और 5 अक्टूबर को ये फोन फट गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि लियो ने यह स्मार्टफोन JD.Com से खरीदा था. आपको बता दें कि ये वेबसाइट चीन में काफी पॉपुलर है जो खरीदरी के लिए.  उसने कहा है कि इसके बाद उसने फो को चार्ज नहीं किया और रिटेलर को लौटा दिया.  

लियो ने कुछ तस्वीरें भी क्लिक की हैं  जिसे द पेपर की वेबसाइट पर देखी जा सकती है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे iPhone 8 Plus सिम कार्ड  ट्रे की तरफ से खुलकर अलग हो गया है. इस तस्वीर में स्मार्टफोन के अंदर के पार्ट्स भी दिख रहे हैं.

Advertisement

हालांकि इस मामले ऐपल के प्रवक्ता ने कहा है कि वो इस पर कोई बयान नहीं दे सकते हैं. लेकिन इस घटना की जांच की जा रही है.  रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पिछले दो मामलों की भी जांच कर रही है.  

हालांकि करोड़ों डिवाइस में कुछ में दिक्कतें होती हैं जो सिर्फ ऐपल के साथ नहीं बल्कि दुनिया की दूसरी कंपनियों के साथ भी होता है. लेकिन अगर तीन मामले एक जैसे हो रहे हैं जैसा रिपोर्ट में कहा जा रहा है तो निश्चित तौर पर इसे ऐपल को गंभीरता से लेना चाहिए. मुमकीन है कंपनी इनपर आने वाले समय  में कोई स्टेटमेंट जारी कर सकती है.

इनपुट – रॉयटर्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement