Advertisement

iPhone 8: 'टच ID' के बदले हो सकता है फेशियल रिकग्निशन सिस्टम

iPhone यूजर्स जल्द ही अपना फोन 'टच आईडी' की बजाय फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से ही अनलॉक कर पाएंगे. ऐपल के एक विशेषज्ञ ने ये अनुमान लगाया है कि आनेवाले iPhone 8 में 'टच आईडी' फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

iPhone यूजर्स जल्द ही अपना फोन 'टच आईडी' की बजाय फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से ही अनलॉक कर पाएंगे. ऐपल के एक विशेषज्ञ ने ये अनुमान लगाया है कि आनेवाले iPhone 8 में 'टच आईडी' फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा.

सोमवार को स्ट्रीट इनसाइडर में प्रकाशित एक रिपोर्ट में KGI सिक्योरिटीज विश्लेषक मिंग-ची कू ने कहा कि ये अटकलें पहले से ही लगाई जा रही हैं कि iPhone 8 में फुल स्क्रीन OLED डिस्प्ले होगा, ऐसे में ऐपल उस पर फिंगरप्रिंट सेंसर कहां लगाएगा. लेकिन ऐपल अब फिंगरप्रिंट सेंसर लगाएगा ही नहीं.

Advertisement

ऐपल द्वारा iPhone के तीन नए मॉडल लॉन्च करने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 5.2 इंच, 4.7 इंच और 5.5 इंच के मॉडल शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है, 'OLED मॉडल फिंगरप्रिंट सिस्टम को सपोर्ट नहीं करेगा, क्योंकि फूल-स्क्रीन वाला डिजाइन मौजूदा कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सिस्टम के साथ काम नहीं करता है और डिस्पले के अंदर के फिंगरप्रिंट सिस्टम की स्कैन करने की क्षमता में अभी भी तकनीकी चुनौतियां बरकरार हैं.'

OLED iPhone में फेसियल रिकग्निशन के लिए 3D सेंसिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है. साथ ही सुधार ऑगुमेंटेंड रिएलिटी फंक्शन और पहले से बेहतर सेल्फी दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement