Advertisement

iPhone SE 2020 और iPhone XR में क्या है अंतर, यहां जानें

iPhone SE 2020 लॉन्च हो चुका है और इसकी भारतीय कीमतों का भी कंपनी ने ऐलान कर दिया है. ये स्मार्टफोन iPhone XR से कितना अलग है.

Apple iPhone SE 2020 Apple iPhone SE 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

Apple ने कोरोना महामारी के बीच एक नया iPhone लॉन्च कर दिया है. ये शायद पहला मौका होगा जब कंपनी ने बिना किसी इवेंट के सिर्फ प्रेस रिलीज जारी करके ही iPhone लॉन्च किया है. बहरहाल iPhone SE 2020 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है.

iPhone SE 2020 की भारत में शुरुआती कीमत 42,500 रुपये होगी. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये है. iPhone XR की बात करें, जो सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन बन चुका है, ये भारत में 52,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलता है.

Advertisement

iPhone SE 2020 और iPhone XR के स्पेसिफिकेशन्स में क्या अंतर है

डिस्प्ले

iPhone SE 2020 की डिस्प्ले 4.7 इंच की है और ये एचडी है. एलसीडी पैनल है जिसे कंपनी रेटिना डिस्प्ले कहती है. iPhone XR में 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले है और ये लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है. हालांकि ये भी एलसीडी डिस्प्ले ही है.

प्रोसेसर

iPhone SE 2020 में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है. इसमें 3rd जेनेरेशन न्यूरन इंजन है. iPhone XR में भी A13 Bionic प्रोसेसर है, लेकिन यहां सेकंड जेनेरेशन न्यूरल इंजन दिया गया है.

कैमरा

iPhone SE 2020 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. iPhone XR में भी यही कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

मेमोरी

iPhone SE 2020 में 256GB तक की स्टोरेज है, जबकि iPhone XR में 128GB तक स्टोरेज मिलती है.

Advertisement

बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन

iPhone SE 2020 में टच आईडी है, जबकि iPhone XR के साथ आपको Face ID मिलता है.

वायरलेस चार्जिंग

iPhone SE 2020 और iPhone XR इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

नॉच

iPhone SE 2020 में नॉच नहीं है और स्क्रीन के चारों तरफ बेजल्स दिए गए हैं. iPhone XR में बेजल्स कम हैं और यहां नॉच दिया गया है.

बैटरी बैकअप

कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में तो नहीं बताया है, लेकिन दावा किया गया है कि iPhone SE 2020 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक बैकअप देगा. इसके अलावा 8 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. iPhone XR की बात करें तो इससे आप 16 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement