
भारत में iQoo ब्रांड के पहले स्मार्टफोन यानी iQoo 3 को आज से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. iQoo 3 को पिछले हफ्ते 25 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया था. कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है, जो 5G मॉडेम के साथ आता है. हालांकि, केवल टॉप स्पेक्स वाले वेरिएंट में ही 5G कनेक्टिविटी को इनेबल किया गया है.
iQoo 3 की शुरुआती कीमत भारत में 36,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 8GB/ 128GB वेरिएंट की है. वहीं, 8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है. iQoo 3 का एक 12GB/ 256GB 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 44,990 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. वहीं, ICICI बैंक अकाउंट होल्डर्स को क्रेडिट कार्ड परचेज और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले पाएंगे. इसके अलावा फ्लिपकार्ट द्वारा पुराने फोन के एक्सचेंज पर 3,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है. साथ ही ग्राहक 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा भी उठा पाएंगे. सेल की शुरुआत 4 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के अलावा iQoo.com से भी खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स
iQoo 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4400mAh की बैटरी दी गई है और यहां 55W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे 15 मिनट में ही बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
iQoo 3 में 6.44-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन HDR10+ इनेबल्ड है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें कार्बन फाइबर VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां 13MP वाइड एंगल कैमरा, 13MP टेलीफोटो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है.