Advertisement

लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन, 10 लाख रुपये है कीमत

दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च  हो गया है. कंपनी बता रही है कि इस फोन में वैसे ही सिक्योर कम्यूनेिकेशन होंगे जैसे आर्मी के पास होते हैं.

Solarin Solarin
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:38 AM IST

इजराइल की एक स्टार्टअप सिरिन लैब्स ने लंदन में दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत $16,000 (लगभग 10 लाख रुपये) है. कंपनी का दावा है कि इस फोन के जरिए किए गए सभी कम्यूनिकेशन 256 बिट चिप-टु-चिप एन्क्रिप्टेड यानी सिक्योर क्रिप्टोप्रोसेसिंग से लैस  होंगे. सिक्योर कम्यूनिकेशन के लिए यही तकनीक  मिलिट्री फोर्स भी करती है.

खास सिक्योरिटी स्विच
इसकी भारी भरकम कीमत की वजह से इसे स्मार्टफोन का रॉल्स रॉयस भी कहा जहा रहा है. हालांकि इसका नाम Solarin है और इसके बैक पैनल एक फिजिकल सिक्योरिटी स्विच बटन दिया गया है. इसे क्लिक करते ही सुपर साइबर सिक्योर मोड एनेबल हो जाएगा. ये मोड खासतौर पर एन्क्रिप्टेड कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए बनाया गया है. यानी इस मोड को एनेबल करके आप यूजर इस फोन में दूसरा काम नहीं कर सकता है.

Advertisement

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ट कस्टम ओएस पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगाया गया है और इसका रियर कैमरा 23.8 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 5.5 इंच की 2K रिजोलुशन वाली आईपीएस स्क्रीन दी गई है.

इसकी बैट्री 4,000mAh की है और इसमें 4GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें सिर्फ एक सिम लगाए जा सकते हैं और इसमें तीन पावरफुल स्पीकर्स लगे हैं. इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है.

सबसे सिक्योर स्मार्टफोन होने का दावा
कंपनी के मुताबिक उसने दुनिया का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन डेवलप किया है जो दूसरे फोन से ज्यादा तेज हो और यूजर्स को प्राइवेसी मिल सके. कंपनी के सीईओ ने कहा है कि दुनिय भर में साइबर अटैक्स आम हो गए हैं और इसलिए यह स्मार्टफोन कस्टमर्स को किसी तरह के साइबर हमलों से स्पाई से बचाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement