Advertisement

5 हजार रुपये से भी कम लॉन्च हुआ सस्ता फोन, दो कैमरे के साथ दिए गए हैं ये फीचर्स

Itel A24 Pro Launched: बजट सेगमेंट में Itel A24 Pro को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 5000 रुपये से भी कम रखी गई है. इस फोन में सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है. यहां पर आपको इस फोन की दूसरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Itel A24 Pro में 5-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है Itel A24 Pro में 5-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक और फोन लॉन्च हो गया है. इस फोन का नाम Itel A24 Pro रखा गया है. इस फोम में छोटा डिस्प्ले, चंकी बेजल्स के साथ दिया गया है. फोन के फ्रंट और रियर में सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. इस फोन में 4G कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट दिया गया है. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Advertisement

Itel A24 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Itel A24 Pro में 5-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 850 x 480 पिक्सल का है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हालांकि, कंपनी सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का भी फीचर दे रही है. 

इस एंट्री-लेवल फोन में Android 12 (Go edition) दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में 2-मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. जबकि फोन के फ्रंट में 0.3-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का पॉलीकॉर्बोनेट रियर ट्रेंडी डिजाइन के साथ आता है. 

इस फोन में 3,020mAh की बैटरी दी गई है. इसको microUSB पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है. इस हैंडसेट में क्वाड कोर 1.4GHz Unisoc SC9832E प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रैम को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

इस फोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. एडिशनल स्टोरेज के लिए एस्टर्नल स्टोरेज स्लॉट दिया गया है. इससे microSD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन का मीजरमेंट 145.4 x 73.9 x 9.85mm है. 

Itel A24 Pro की कीमत और उपलब्धता

Itel A24 Pro को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इस फोन को जल्द देश में उतारा जा सकता है. इसको अभी बांग्लादेश में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसकी कीमत BDT 5,990 (लगभग 4600 रुपये) रखी गई है. इसको केवल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement