Advertisement

ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी वाला ये नया Smartphone कम कीमत में हुआ लॉन्च

Itel S17 को लॉन्च कर दिया गया है. ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसे नाइजीरिया के बाजार में उतारा गया है.

Itel S17 Itel S17
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • इसे स्काई ब्लू, मल्टीकलर ग्रीन और डीप ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसमें 6.6-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है

Itel S17 को लॉन्च कर दिया गया है. ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसे नाइजीरिया के बाजार में उतारा गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर चलता है. ये नया फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

Itel S17 की कीमत NGN 45,000 (लगभग 8,200 रुपये) रखी गई है. ये कीमत सिंगल 1GB + 16GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. इसे स्काई ब्लू, मल्टीकलर ग्रीन और डीप ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

Itel S17 के स्पेसिफिकेशन्स

Itel S17 एंड्रॉयड 11 गो एडिशन बेस्ड Itel के कस्टम स्किन पर चलता है. इसमें 6.6-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टचफोन में 1GB रैम के साथ अननोन 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है. इसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए  Itel S17 के रियर में 8MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

वहीं, इस फोन के फ्रंट में भी 8MP का ही कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 30 घंटे तक कॉलिंग की जा सकती है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement