Advertisement

क्रिकेट फैन्स के लिए Jio का बड़ा ऑफर, 251 रुपये में मिलेंगे ये फायदे

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर रिलायंस जियो की ओर से नया प्लान पेश किया गया है. जानें ऑफर.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को सेलिब्रेट करते हुए रिलायंस जियो ने एक नए जियो क्रिकेट सीजन स्पेशल डेटा पैक को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. इस पैक में ग्राहकों को 102GB डेटा 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. इतना डेटा लगभग वर्ल्ड कप के सारे मैच को देखने के लिए पर्याप्त है.

इसी तरह क्रिकेट फैन्स जियो क्रिकेट प्ले को भी एन्जॉय कर सकते हैं. इसके तहत फैन्स मैच के दौरान रियल-टाइम आउटकम्स को प्रेडिक्ट कर पाएंगे और पॉइन्ट्स जीत पाएंगे. इस गेम को माय जियो ऐप से ऐक्सेस किया जा सकेगा. 251 रुपये वाले जियो क्रिकेट सीजन स्पेशल डेटा पैक की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ 102GB डेटा मिलेगा.

Advertisement

इस डेटा का उपयोग सारे इंटरनेट सर्विसेज के उपयोग के लिए किया जा सकेगा. साथ ही 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी मजा लिया जा सकेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो ने जियो क्रिकेट प्ले गेम मैच के दौरान उपलब्ध कराया है. ये गेम जियो और नॉन-जियो दोनों ही यूजर्स के लिए है. इसे माय जियो ऐप के जरिए ऐक्सेस किया जा सकेगा.

इन सबके अलावा यूजर्स को 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखने के लिए रिलायंस जियो की ओर से सारे वर्ल्ड कप का फ्री ऐक्सेस  JioTV के जरिए दे रहा है. हॉटस्टार यूज करते हुए सारे जियो यूजर्स को वर्ल्ड कप के सारे मैच का ऐक्सेस मिल जाएगा. इसी तरह JioTV से लोग सीधे हॉटस्टार में रिडायरेक्ट हो जाएंगे और मैच फ्री में देख सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement