Advertisement

अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 4G डेटा और फ्री Wynk सब्सक्रिप्शन के साथ आया एयरटेल का पोस्टेपेड प्लान

549 रुपये वाले एयरटेल माई प्लान इनफिनिटी ऑफर में देश भर में लोकल एसटीडी कॉलिंग और रोमिंग फ्री होगी. इसके अलावा इसके साथ ही Wynk Music और Wynk Movies की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी.

airtel myPlan airtel myPlan
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

रिलायंस जियो के आने के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों ने अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान पहले ही लॉन्च कर दिया है. लेकिन अब भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं. ये प्लान myPlan Infinity के तहत आते हैं. हमने रिपोर्ट्स के हवाले से इन प्लान के बारे में पहले ही बता दिया था, लेकिन अब जब ये आधिकारिक है तो आप एक बार से इन प्लान्स के बारे में जान लीजिए.

Advertisement

549 रुपये वाले एयरटेल माई प्लान इनफिनिटी ऑफर में देश भर में लोकल एसटीडी कॉलिंग और रोमिंग फ्री होगी. इसके अलावा इसके साथ ही Wynk Music और Wynk Movies की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी. इस पैक में 100 फ्री मैसेज भी दिए गए हैं. 4जी हैंडसेट के लिए 3GB 4G डेटा दिया जाएगा जबकि 2G हैंडसेट यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा.

799 रुपये वाला प्लान भी 599 जैसा ही है. यानी इसमें भी कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है एक महीने के लिए. लेकिन इसके तहत हर महीने एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. उस प्लान की तरह यहां भी Wynk की सब्सक्रिप्शन मिलेगी और 100 लोकल एसटीडी मैसेज हर दिन मिलेंगे. डेटा की बात करें तो आपको इसमें 5GB 4G डेटा मिलेगा जबकि 3G हैंडसेट यूजर्स को 3GB डेटा मिलेगा.

तीसरा प्लान 1,199 रुपये का है जिसमें पहले से ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी. लेकिन इस बार इसमें बदलाव करके ज्यादा डेटा दिया गया है. कॉलिंग और रोमिंग फ्री तो होगी ही और साथ ही इसमें 10GB 4G डेटा मिलेगा और 3G हैंडसेट यूजर्स को 6GB डेटा मिलेगा.

Advertisement

इन सब प्लान के अलावा और भी कई प्लान हैं. 1,599, 1,999 और 2,999 रुपये वाले प्लान में कॉलिंग फ्री होंगी और इनमें क्रमशः 15GB, 20GB और 30GB 4G डेटा मिलेगा.

अब देखना दिलचस्प है कि वोडाफोन अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए ऐसा प्लान कब लाती है. क्योंकि जाहिर है जब सब कंपनियां ऐसे ही प्लान लॉन्च कर रहीं हैं तो वोडाफोन पर भी दबाव है, वैसे ही जैसे रिलायंस जियो के आने के बाद दूसरी सभी कंपनियों पर दबाव बढ़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement