Advertisement

वोडाफोन-आइडिया के 'गठबंधन' पर Jio ने ली चुटकी

आइडिया और वोडाफोन ने अपने बहुप्रतिक्षित विलय के बाद मजेदार ट्वीट किए. इसके बाद जियो की ओर से भी ट्वीट किया गया.

आइडिया-वोडाफोन हुए एक आइडिया-वोडाफोन हुए एक
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

31 अगस्त को दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों- आइडिया और वोडाफोन का विलय पूरा हुआ. दोनों ने मिलकर भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनते हुए एयरटेल को पीछे छोड़ दिया. इस मौके पर आइडिया और वोडाफोन दोनों ने अपने ट्विटर हैंडल से मजेदार ट्वीट किए, जिस पर जियो ने उनकी चुटकी ले ली.

दोनों कंपनियों के विलय को लेकर सबसे पहला ट्वीट आइडिया की ओर से किया गया. आइडिया ने ट्वीट किया कि, हे वोडाफोन! जानते हो सब हमारे बारे में ही बात कर रहे हैं. ट्वीट का इशारा अप्रत्यक्ष रूप से बाकी कंपनियों पर ही था.

Advertisement

इसके बाद वोडाफोन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आइडिया के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि, हां आइडिया, ये समय है कि अब इसे आधिकारिक कर दिया जाए. ट्वीट के साथ ही नई वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है.

यानी दोनों ट्वीट में कंपनियों इसे एक रिश्ते की तरह दर्शाया जिसे अब सार्वजनिक कर दिया गया है. इन ट्वीट्स के बाद सबसे मजेदार ट्वीट रिलायंस जियो की ओर से किया गया. जियो ने वोडाफोन के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि, हम 2016 से लोगों को साथ लाने का काम कर रहे हैं.

आपको बता दें जियो की शुरुआत 2016 में सितंबर के महीने में ही हुई थी और जियो के आगमन से टेलीकॉम सेक्टर में भूचाल आ गया था. माना जा सकता है कि जियो के आने से ही टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जिसके परिणाम-स्वरूप आइडिया और वोडाफोन को एक होना पड़ा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement