Advertisement

Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं मुकेश अंबानी के बड़े ऐलान

रिलायंस जियो का फ्री ऑफर अब आधिकारिक तौर पर खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है. यानी 31 मार्च के बाद से अब फ्री में कुछ भी नहीं मिलेगा. लेकिन प्राइम ऑफर्स से हो सकता है आपको फायदा.

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो) मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ नए और आक्रामक ऑफर का ऐलान किया है. उन्होंने जियो के कस्टमर्स से जुड़े आंकड़े बताते हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया है.

हालांकि लोगों को उम्मीद थी की कंपनी फिर अनलिमिटेड फ्री वाले ऑफर्स लाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मार्च के आखिर से आधिकारिक तौर पर जियो का फ्री ऑफर खत्म हो जाएगा और लोगों को इसके लिए दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की तरह पैसे देने होंगे.

Advertisement

हैपी न्यू ईयर ऑफर के बाद अब जियो प्राइम सर्विस
जियो हैपी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी अपने प्राइम मेंबर्स को अगले एक साल तक के लिए न्यू ईयर जैसा ही ऑफर देगी. इसके लिए हर महीने यूजर्स से 303 रुपये लिए जाएंगे. यानी हर दिन 10 रुपये के हिसाब से चार्ज होगा.

जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

अगले 12 महीने तक प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा. प्राइम मेंबर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू होंगे और 31 मार्च तक चलेंगे. मेंबरशिप लेने के लिए यूजर्स को एक साल तक के लिए 99 रुपये देने होंगे.

149 रुपये से 4,999 रुपये तक हैं प्लान
कंपनी ने स्मॉल (S) से लेकर ट्रिपल एक्स एल (XXXL) तक के प्लान रखे हैं. प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है जिनमें 0.3GB 4G डेटा मिलेगा और 100 एसएमएस फ्री होंगे.

Advertisement

दूसरा पैक M : 499 रुपये का है जिसमें 4GB 4G डेटा मिलेगा और रात में यूजर्स अनलिमिटेड फ्री 4G यूज कर सकते हैं.

लार्ज पैक XL, XXL और XXXL हैं. इनकी कीमत क्रमशः 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2499 रुपये और 4999 रुपये है. डेटा पैक में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉल भी मिलेंगे. यानी वॉयस कॉल फ्री तो होंगे लेकिन इसके लिए आपको डेटा चार्ज देना होगा.

एप की सब्स्क्रिप्शन फ्री होगी, लेकिन डेटा के लिए आपको पैसे देने होंगे.
डेटा पैक्स में ही रिलायंस जियो के प्रीमियम एप की सुविधा भी मिलेगी. ये सभी एप्स सभी यूजर्स के लिए दिसंबर 2017 तक फ्री हैं, लेकिन आपको इसके लिए डेटा पैक के पैसे देने होंगे.

इन एप में टोटल 11 एप हैं. जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो बीट्स, जियो मेगा, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव, जियो सिक्योरिटी और जियो मनी. अगर आप जियो सिम लेंगे तो इन एप्स की सब्स्क्रिप्शन दिसंबर 2017 तक फ्री होंगी.

99 फीसदी जनता तक पहुंचेगा Jio
मुकेश अंबानी ने कहा आने वाले कुछ महीनों में डेटा कैपेसिटी डबल कर दी जाएगी. इसके अलावा देश की 99 फीसदी जनता तक जियो पहुंचाने की भी बात की गई. उन्होंने कहा है कि लाखों ने लोगों मोबाइल नंबर पोर्टेब्लिटी के जरिए अपने सिम को जियो में पोर्ट कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement