Advertisement

नंबर दो की जंग: टेलीकॉम की रेस में रिलायंस Jio से पिछड़ा Airtel

रिलायंस जियो ने मई के महीने में भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है और अब कंपनी दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है.

फोटो क्रेडिट- साकेत सिंह बघेल फोटो क्रेडिट- साकेत सिंह बघेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली नई टेलीकॉम रिलायंस जियो मई के महीने में सब्सक्राइबर्स के आधार पर एयरटेल को पछाड़ कर दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. ये जानकारी ट्राई के हवाले से मिली है. एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने साल 2016 में भारतीय बाजार में एंट्री ली थी और कंपनी ने सस्ते डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग देकर टेलीकॉम सेक्टर का नक्शा ही बदलकर रख दिया.

Advertisement

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से मई के अंत तक ऑपरेटर ने 8.2 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा. महीने के अंत तक अब कंपनी के कुल 323 मिलियन वायरलेस ग्राहक हैं. इस लिस्ट में वोडाफोन-आइडिया टॉप पर है. दोनों कंपनियों को मिलाकर बनी इस नई कंपनी के पास अब कुल 387.6 मिलियन ग्राहक हैं. बीते महीनों में भारती एयरटेल ने यूजर्स खोए हैं. जियो के अलावा BSNL ने भी नए यूजर्स जोड़े हैं, हालांकि ये आंकड़ा केवल 24,276 है.  

TRAI ने अपने डेटा में ये भी बताया है कि देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या कुछ अंतर से घटकर 1,162.30 मिलियन से 1,161.86 मिलियन हो गई है. जारी आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि 31 मई तक देश में प्राइवेट ऑपरेटर्स के टोटल सेल्यूलर सब्सक्राइबर्स 89.72 प्रतिशत हैं. वहीं सरकारी कंपनियों BSNL और MTNL का टोटल मार्केट शेयर देश में 10.28 प्रतिशत है.

Advertisement

TARI के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर देश में 33.36 प्रतिशत, जियो का मार्केट शेयर 27.80 प्रतिशत और एयरटेल का मार्केट शेयर 27.58 प्रतिशत है. वहीं BSNL और MTNL का मार्केट शेयर क्रमश: 9.98 प्रतिशत और 0.30 प्रतिशत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement