Advertisement

सिंगल सिम सपोर्ट वाला होगा Jio Phone

Jio ने पिछले हफ्ते अपने बहुप्रतिक्षित जियोफोन को लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया था, लेकिन इस फीचर फोन के हार्डवेयर के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. अब खबर मिली है कि जियोफोन सिंगल सिम सपोर्ट वाला होगा.

सिंगल सिम वाला होगा जियोफोन सिंगल सिम वाला होगा जियोफोन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

Jio ने पिछले हफ्ते अपने बहुप्रतिक्षित जियोफोन को लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया था, लेकिन इस फीचर फोन के हार्डवेयर के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. अब गैजेट 360 के हवाले से खबर मिली है कि जियोफोन सिंगल सिम सपोर्ट वाला होगा. आपको बता दें इस फोन का बीटा ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. वहीं ग्राहकों को ये 1 सितंबर से उपलब्ध होगा.

Advertisement

ध्यान देने वाली बात ये है कि, जियोफोन केवल 4G सपोर्ट करेंगे और इसके जरिए कॉल VoLTE (वॉयस ओवर LTE) टेक्नोलॉजी से होगी और देश में केवल जियो 4G VoLTE नेटवर्क ऑफर करता है. इसका मतलब ये हुआ कि केवल जियो का सिम इस फोन पर चलेगा. इसमें Airtel, Vodafone, Idea, और BSNL जैसे बाकी सिम नहीं चल पाएंगे. हालांकि एयरटेल जल्द ही VoLTE सर्विस लॉन्च करने जा रही है. लेकिन खबर ये है कि जियोफोन सिम लॉक्ड फोन होगा.

भविष्य में भी जियो डुअल सिम सपोर्ट वाला फोन उतारेगा इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इससे पहले जो मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी उसमें बताया गया है कि Jio के 4G VoLTE फीचर फोन में जियो ऐप्स का सपोर्ट होगा, साथ ही YouTube और Facebook का सपोर्ट भी होगा. लेकिन, फिलहाल WhatsApp का सपोर्ट नहीं होगा. हालांकि ये रिपोर्ट इस ओर भी इशारा करती है कि बाद में कोई अपडेट रोल आउट किया जाएगा या कोई फीचर पेश किया जाएगा, जिससे जियोफोन WhatsApp सपोर्ट करने लगेगा.

Advertisement

इन सबसे हटकर जो बड़ी बात सामने आई है वो ये है कि जियो Whatsapp से हटकर नए फोन में JioChat को बढ़ावा देगा. मीडिया रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि 153 रुपये वाले पैक में डेटा कि डेली लिमिट 500 MB ही होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement