Advertisement

Jio के लिए पहले लंबी लाइन, अब Prime के लिए ऑनलाइन कतार!

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज लिखा आ रहा था, ‘जियो में दिलचस्पी लेने के लिए धन्यवाद. इस वक्त सर्वर पर काफी लोड है. हम इस प्रॉब्लम को ठीक करने में लगे हैं और जल्द ही वापस आएंगे’

रिलायंस जियो प्राइम रजिस्ट्रेशन रिलायंस जियो प्राइम रजिस्ट्रेशन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

जियो प्राइम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू तो हए गए हैं, लेकिन इसकी इसकी 4G स्पीड की तरह ही लोगों को रजिस्टर कराने में भी परेशानी हो रही है. कल यानी 1 मार्च को भी कई लोगों ने प्राइम में रजिस्टर कराने में मुश्किल हुई और कई लोग ऐसे भी हैं जो रजिस्टर नहीं कर पाए.

आज भी जियो प्राइम रजिस्ट्रेशन में कई लोगों को दिक्कतें आ रही थीं और और कंपनी ने जियो प्राइम साइन अप प्रोसेस को कुछ देर के लिए रोका. यूजर्स को दिए गए एरर मैसेज से लगता है कि ऐसा सर्वर पर ज्यादा लोड की वजह से हो रहा है. फिलहाल रजिस्ट्रेशन आसानी से हो रहा है और कंपनी ने इसे ठीक कर लिया है.

Advertisement

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज लिखा आ रहा था, ‘जियो में दिलचस्पी लेने के लिए धन्यवाद. इस वक्त सर्वर पर काफी लोड है. हम इस प्रॉब्लम को ठीक करने में लगे हैं और जल्द ही वापस आएंगे’

कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि उनका ट्रांजैक्शन सफल रहा है और कार्ड से पैसे भी कट गए , लेकिन जियो सर्विस का साइन अप प्रोसेस फेल दिखाया गया है. यानी प्राइम की सब्सक्रिप्शन नहीं मिली. आपको बता दें कि प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये देने होते हैं.

आपको याद होगा जब जियो की शुरुआत हुई थी तब भी यूजर्स को इसके सिम लेने के लिए पूरे दिन लाइन मेमं लगना होता था. इसके बावजूद कितनों को सिम नहीं मिलता था. अब ऐसी ही हालत ऑनलाइन देखने को मिल सकती है. क्योंकि सिर्फ 1 महीने का समय है और 1 मिलियन जियो यूजर्स हैं. जियो यूजर्स में से ज्यादातर लोग निश्चित तौर पर प्राइम सर्विस लेना चाहेंगे ऐसे में वेबसाइट और सर्वर पर लोड आना लाजमी है. अभी तो शुरूआती दिन हैं आने वाले कुछ समय में लोड और भी बढ़ सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement