Advertisement

जानिए Jio के फ्री फोन और Airtel के 1,399 रुपये वाले 4G स्मार्टफोन में क्या है अंतर!

Jio के फ्री और एयरटेल के 1,399 रुपये वाले 4G डिवाइस में क्या फर्क है? इन दोनों में कौन बेहतर है? दोनों ही कंपनियों ने कई शर्तें रखी हैं. आइए जानते हैं शर्तों, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर के बारे में.

Jio Phone और Airtel Karbonn स्मार्टफोन Jio Phone और Airtel Karbonn स्मार्टफोन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

एयरटेल ने जियोफोन के जवाब में एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. दरअसल ये कार्बन का स्मार्टफोन है जिसकी असल कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन एयरटेल इसे 1,399 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर बेचेगी. अब सवाल ये उठता है कि इफेक्टिव प्राइस क्या है? दूसरा सवाल ये है कि जियो फोन से ये कैसे अलग है? तीसरा सवाल ये है कि जियो फोन और एयरटेल के इस स्मार्टफोन में क्या अलग है? चौथा और आखिरी सवाल शायद ये होगा कि इन दोनों में से फायदे की डील कौन सी है. इन तमाम सवालों के जवाब आगे मिलेंगे आप इसे पढ़ते जाएं.

Advertisement

पहले ये जान लें JioPhone के साथ आपको क्या मिलता है

JioPhone एक फीचर फोन है जिसमें 4G सपोर्ट है. कंपनी ने 0 रुपये का बताया था. लेकिन इसे बुक करने के लिए आपको 500 रुपये देने होते हैं. फोन खरीदने के दौरान आपको 1000 देने होते हैं. एक साल के बाद अगर आपने फोन सही सलामत लौटा दिया तो आपको आपके पैसे वापस मिल जाएंगे. इसलिए ही इसे लॉन्च के समय इसकी इफेक्टिव कीमत 0 बताई गई. इसके साथ हर महीने आपको 153 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा. 12 महीने तक लगातार आपको 153 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

इस फोन के साथ जियो केबल सपोर्ट है. केबल अलग से खरीदना होगा जिसे टीवी में कनेक्ट करके जियो फोन से फिल्में, मैच और सीरीज देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए 309 रुपये हर महीने देने होंगे, क्योंकि 153 रुपये वाले प्लान जियो टीवी केबल सपोर्ट नहीं मिलेगा. ये तो हो गए इसके साथ मिलने वाली सर्विस. अब जान लेते हैं इस फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं.

Advertisement

JioPhone में 2.40 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजोलुशन 240X320p है. इसमें 1.2GHz डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512MB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है.  

इसमें एंड्रॉयड नहीं बल्कि KAI OS दिया गया है और इसकी बैटरी 2,000mAh की है और इसे आप रिमूव कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिंगल सिम के साथ वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Airtel – Karbonn A40 Indian

अब बात करते हैं एयरटेल के स्मार्टफोन की जिसे कंपनी ने कार्बन के साथ मिल कर लॉन्च किया है. कंपनी इसकी इफेक्टिव प्राइस 1,399 रुपये बता रही है. लेकि इसे खरीदने के लिए आपको 2,899 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा.

दो साल तक लगातार 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा हर महीने. 18 महीने तक अगर आपने इसे यूज कर लिया है तो एयरटेल आपको पहले 500 रुपये लौटाएगा. इसके बाद 36 महीने यूज कर लिया तो कंपनी आपको 1000 रुपये फिर से लौटाएगी. यानी कंपनी 1500 रुपये लौटा दिए.  

Advertisement

एयरटेल के इस फोन की शर्तें जियो से ज्यादा है.

अगर आप इस फोन के साथ हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं तो आप किसी भी अमाउंट का रिचार्ज करा सकते हैं और इसकी वैलिडिटी रिचार्ज के हिसाब से मिलेगी. हालांकि कैश रिफंड में योग्य होने के लिए 18 महीने के अंदर आपको कम से कम 3000 रुपये का रिचार्ज करना ही होगा. इतना करेंगे तो आपको 18 महीने पर 500 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. दूसरे रिफंड यानी 1000 रुपये पाने के लिए आपको अगले 18 महीने तक फिर से 3000 रुपये तक का रिचार्ज करना होगा. तब जा कर आपको 1500 रुपये वापस लौटाए जाएंगे.

169  के रिचार्ज पर आपको इस स्मार्टफोन में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 0.5GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.

एयरटेल के मुताबिक यह स्मार्टफोन पूरी तरह से कस्टमर का होगा और कैश रिफंड पाने के लिए इसे लौटाने की जरूरत नहीं है .  न तो कार्बन को और न ही एयरटेल को.

आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं

Karbonn A40 में 4 इंच की टच स्क्रीन दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगट दिया गया है और इसमें एयरटेल के प्री लोडेड ऐप्स दिए गए हैं. माइ एयरटेल, एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक और दूसरे ऐप्स इसमें मिलेंगे.

Advertisement

इसमें 1.3GHz का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 1GB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

इसमें दो सिम लगा सकते हैं और इसमें 4G/3G/2G कनेक्टिविटी के साथ वोल्टी फीचर भी है. दूसरे कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ बी दिया गया है. बेसिक फोटोग्राफी के लए इसमें 2 मेगापिक्साल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  

Jio और Airtel ने अब बाजार में एक तरह से सस्ते 4G स्मार्टफोन की होड़ मचा दी है. ये दोनों एक दूसरे से काफी अलग जरूर हैं. क्योंकि एक तरफ जियो का 4जी फीचर फोन है तो दूसरी तरफ एयरटेल का स्मार्टफोन है. इसलिए इन दोनों डिवाइस के रिव्यू के बाद ही यह साफ होगा कि किसका परफॉर्मेंस कितना दमदार है. हालांकि 4जी सर्विस, डेटा, कॉलिंग और टीवी के लिए जियो फोन बेहतर जरूर लगता है. लेकिन अगर आप फीचर फोन नहीं लेना चाहते तो एयरटेल के पास अब नया ऑप्शन उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement