Advertisement

अब JioPhone में आया YouTube, लेकिन नहीं हैं ये फीचर्स

WhatsApp के बाद जियोफोन में अब YouTube ऐप की एंट्री हो गई है. ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड.

JioPhone JioPhone
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

हाल ही में जियोफोन में WhatsApp का सपोर्ट दिया गया था. अब YouTube का सपोर्ट भी जियोफोन में दे दिया गया है. यूजर्स इसे जियोस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे 15 अगस्त को जारी किया जाना था. इससे आप चलते फिरते यूट्यूब वीडियोज देख सकते हैं साथ ही फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स को शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement

जुलाई में 41 वें एनुअल जनरल मीटिंग के दैारान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यूट्यूब और वॉट्सऐप के जियोफोन में आने की घोषणा की थी. जियोफोन में YouTube ऐप डाउनलोड करने के लिए मेन मेन्यू से जियोस्टोर में जाना होगा. फिर यहां से लिस्ट से यूट्यूब ऐप को खोजना होगा. इसके बाद इंस्टॉलेशन शुरू करने के लिए इंस्टॉल ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.  

यूट्यूब ऐप को ऐक्सेस करने के लिए जियोफोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चलना जरूरी है. यूजर्स अपने जियोफोन में Settings > Device > Software update में जाकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के अपडेट को देख सकते हैं.

एंड्रॉयड और ios की तरह ही जियोफोन के लिए डिजाइन किए गए यूट्यूब में होम और ट्रेडिंग टैब्स दिए गए हैं. पर्सनलाइज्ड रिजल्ट पाने के लिए होम टैब में जाकर गूगल अकाउंट में साइन इन भी किया जा सकता है. एंड्रॉयड और ios डिवाइसेज की तुलना में जियोफोन के स्क्रीन की साइज काफी छोटी है. हालांकि वीडियो प्लेयर में फुल-स्क्रीन ऑप्शन दिया गया है, जिससे स्क्रीन को पोर्टेट से लैंडस्केप में चेंज किया जा सकता है.

Advertisement

यहां यूट्यूब ऐप का इंटरफेस एंड्रॉयड और ios डिवाइसेज की तरह ही है लेकिन डार्क मोड या इनकॉगनिटो मोड जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद नहीं है. साथ ही इस ऐप में वीडियोज को ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड वीडियोज का ऑप्शन भी नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement