Advertisement

JioPhone से टेलीकॉम इंडस्ट्री को हो सकता है ये फायदा

रिलायंस जियो द्वारा सस्ते 4G हैंडसेट की पेशकश से कंपनी को 10 करोड़ और ग्राहक हासिल करने में मदद मिलने की संभावना है और उसकी राजस्व बाजार भागीदारी 2018 तक 10 प्रतिशत हो सकती है.

मुुकेश अंबानी मुुकेश अंबानी
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

रिलायंस जियो द्वारा सस्ते 4G हैंडसेट की पेशकश से कंपनी को 10 करोड़ और ग्राहक हासिल करने में मदद मिलने की संभावना है और उसकी राजस्व बाजार भागीदारी 2018 तक 10 प्रतिशत हो सकती है. ये जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है.

इसके साथ ही जियो के इस फोन से उद्योग जगत की कमाई में आ रही गिरावट को पलटने में भी मदद मिल सकती है. रेटिंग एजेंसी फिच ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया है. इसके अनुसार, रिलायंस जियो ने सितंबर से सस्ता 4G मोबाइल पेश करनी की जो घोषणा की है उससे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ेगा और दूरसंचार कंपनियों की आय में हाल ही की गिरावट पलटने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

इस रिपोर्ट के अनुसार अगर 10 करोड़ ग्राहक भी इस फोन को अपनाते हैं तो उद्योग के सालाना कारोबार में 3-4 प्रतिशत या लगभग 95 करोड़ डालर जुड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले सप्ताह के अंत में शेयरधारकों को सूचित किया कि कंपनी एक सस्ता 4G हैंडसेट पेश करेगी जिसकी प्रभावी कीमत शून्य रुपये होगी.

ग्राहकों को 4G कनेक्शन के साथ यह फोन खरीदने के लिए 1500 रुपये की जमानत राशि जमा करवानी होगी. फिच का कहना है कि प्रस्तावित हैंडसेट पहली बार 4G इस्तेमाल करने वालों को आकर्षित करेगा और जियो को राजस्व बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद करेगा. इसके अनुसार यह मोबाइल फोन ग्रामीण इलाकों में 2G हैंडसेट की जगह ले सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement