Advertisement

JioPhone Next अब मिलेगा ऑफलाइन , 300 रुपये की EMI में फोन के साथ पाएं Free कॉल और डेटा

JioPhone Next: नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो JioPhone Next भी एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. इस स्मार्टफोन को आप आसान EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके EMI प्लान्स और मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

JioPhone Next JioPhone Next
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • ऑफलाइन खरीद सकते हैं JioPhone Next
  • EMI ऑप्शन के साथ मिलता है यह डिवाइस
  • कम खर्च में फोन के साथ कॉल और डेटा भी मिलेगा

Jio के अफोर्डेबल स्मार्टफोन JioPhone Next को अब आप ऑफलाइन खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इसकी जानकारी दी है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 40 हजार से ज्यादा मोबाइल स्टोर्स पर JioPhone Next अब उपलब्ध होगा.

जियो ने इस फोन को Google के साथ मिलकर तैयार किया है. अफोर्डेबल कीमत पर आने वाला यह डिवाइस कई आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

JioPhone Next Price In India 

जियो के अफोर्डेबल स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 6,499 रुपये है. हालांकि, आप इसे और भी ज्यादा किफायती ऑप्शन पर खरीद सकते हैं. यह डिवाइस EMI पर मिल रहा है. 1,999 रुपये की डाउनपेमेंट देकर आप इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. इसमें आपको 2 तरह के EMI ऑप्शन मिलते हैं. 18 से 24 महीने के लिए आप 300 रुपये से 600 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. 

ध्यान दें कि EMI में सिर्फ आपको JioPhone Next ही नहीं मिलता है. इसमें डेटा और कॉलिंग चार्ज भी शामिल हैं. यानी 300 रुपये से लेकर 600 रुपये के खर्च में आपको स्मार्टफोन के साथ टेलीकॉम बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 24 महीनों के लिए 300 रुपये की EMI पर आपको फोन के साथ 5GB डेटा और 100 मिनट हर महीने मिलेंगे. वहीं 450 रुपये की EMI पर आपको फोन के साथ 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100SMS प्रतिदिन मिलेंगे. 

Advertisement

JioPhone Next Specifications 

जियो का यह फोन Pragati OS पर काम करता है, जो Android का ऑप्टमाइज वर्जन है. यह हैंडसेट 5.45-inch की HD+ स्क्रीन के साथ आता है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. हैंडसेट क्वाडकोर Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर पर काम करता है.

फोन में 2GB RAM और 32GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो JioPhone Next में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Micro-USB port, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, Wi-Fi और डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. हैंडसेट Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है. इसमें ट्रांसलेट का फीचर अलग से दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement