Advertisement

कार्बन ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, Quattro L52 और Titanium Mach 6

कार्बन मोबाइल ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के साथ दो स्मार्टफोन Quattro L52 और Titanium Mach 6 लॉन्च किए हैं.

Karbon Quottro L50 Karbon Quottro L50
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

स्वदेशी कंपनी कार्बन मोबाइल ने दो नए स्मार्टफोन Quattro L52 और Titanium Mach 6 पेश किए हैं. इनकी कीमत क्रमशः 8,790 रुपये और 7,490 रुपये है. कंपनी इनके साथ कार्बन का नया वर्चुअल रियलिटी यानी VR हेडसेट भी दे रही है.

Quattro L52
इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2250 mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Titianium Mach 6
6 इंच एचडी वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz के क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 3300 mAh की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसमें बेसिक फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल रियर और 3.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. 3300mAh की बैट्री वाले इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिए गए हैं . आपको बता दें कि इनके साथ दिया जाने वाला वर्चुअल रियलिटी हेडसेट कमोबेश गूगल कार्डबोर्ड जैसा ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement