Advertisement

3GB रैम और 13MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन ₹7 हजार में लॉन्च

Karbonn मोबाइल्स ने सोमवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Titanium Frames S7 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को ग्राहक Shopclues से 6,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.

Titanium Frames S7 Titanium Frames S7
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

Karbonn मोबाइल्स ने सोमवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Titanium Frames S7 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को ग्राहक Shopclues से 6,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. साथ ही जो ग्राहक इस स्मार्टफोन के साथ एयरटेल का नेटवर्क अपनाते हैं उन्हें 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा. साथ ही जो ग्राहक Titanium Frames S7 को इंडसइंड बैंक या स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा जो ग्राहक MobiKwik के जरिए भुगतान करते हैं उन्हें 2,100 रुपये का सुपरकैश भी दिया जाएगा. एयरटेल कैशबैक ऑफर पाने के लिए ग्राहकों को लगातार 36 महीने तक 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 18 महीने पूरे होने के बाद ग्राहकों को 500 रुपये कंपनी की ओर से दिया जाएगा. बाकी बचे 1,500 रुपये 36 महीना पूरा करने के बाद ही ग्राहकों को दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम वाला Karbonn Titanium S7 एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ग्राहकों को 1.45GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में भी सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसमें HDR, प्रो कैप्चर, फेस डिटेक्शन और ब्यूटी जैसे कैमरा फिल्टर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से बात करें तो Titanium Frames S7 में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000mAh की है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

इन सब के अलावा Titanium Frames S7 में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट Niki.AI भी दिया गया है, जिससे यूजर्स पेमेंट्स, रिचार्ज, इंटरटेनमेंट, मूवी टिकट जैसे सर्विस को एक्सेस कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement