Advertisement

लावा ने लॉन्च किए दो बजट 4G स्मार्टफोन, मिलेगा मार्शमैलो अपडेट

लावा ने तीन बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें से एक के फ्रंट कैमरे में फ्लैश भी दिया गया है.

Lava Smartphone Lava Smartphone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

स्वदेशी कंपनी लावा ने दो बजट स्मार्टफोन A72 और A76 लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमशः 6,499 रुपये और 5,699 रुपये है. कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन A89 भी लॉन्च करेगी.

इन तीनों डिवाइस में 1.5GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इनमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

A72 और A89 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलते हैं, लेकिन कंपनी ने इसमें नए वर्जन का एंड्रॉयड मार्शमैलो अपडेट देने का वादा किया है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इन डिवासेज में 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं. A72 में 5 मेगापिक्सल का फ्लैश वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है. जबकि A89 में 2 मेगापिक्सल रियर और A76 के फ्रंट में VGA कैमरा है.

A72 में 2,500mAh की बैट्री है जबकि A89 में 2,000mAh और A76 में 1,850mAh की बैट्री दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement