Advertisement

गूगल प्रोजेक्ट टैंगो स्मार्टफोन Phab 2 Pro लॉन्च, दूसरों से अलग है कैमरा

एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ जो दुनिया भर में अपने कैमरे की वजह से मशहूर हो रहा है. लेनोवो और गूगल ने इसे प्रोजेक्ट टैंगो के तहत साथ मिलकर बनाया है और इसके पीछे 4 कैमरा लगे हैं.

Phab 2 Pro Phab 2 Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज लेनोवो ने अपने इवेंट में कंज्यूमर फेसिंग प्रोजेक्ट टैंगो का पहला स्मार्टफोन पेश किया है. आपको बता दें की प्रोजेक्ट टैंगो को गूगल ने डेवलप किया है. इस फोन की बिक्री सितंबर से शुरू होगी और इसकी कीमत $499 (33,500 रुपये) है.

Lenovo Phab 2 Pro नाम के इस स्मार्टफोन को लेनोवो ने गूगल के साथ मिलकर डेवलप किया है. इसमें ऑग्मेंटेड रियरलिटी और वर्चुअल रियलिटी को जीपीएस के तौर पर यूज किया गया है.

Advertisement

इस खास स्मार्टफोन में ऐसे कैमरा सेंसर लगाए गए हैं जो ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को ट्रैक करके उसकी दूरी बताते हैं. इसके अलावा इसके कैमरे से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि ऑब्जेक्ट की डेप्थ कितनी है.

इस वीडियो के जरिए आप इसके कैमरे को और भी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.

साधारण शब्दों में कहें तो इसके कैमरे के जरिए वर्चुअल इमेज बना सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें एक एप दिया गया है, इसके जरिए आप कैमरा ओपन करके कहीं भी डायनासोर का एनिमेशन ला सकते हैं. इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं.

6.4 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है और इसकी बैट्री 4,050mAh की जो 15 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देगी.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे लगाए गए हैं 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसका कैमरा खास है जिसमें इमेजर और एमिटर के साथ RGB, डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड जैसे फीचर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement