Advertisement

फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आया Lenovo का Vibe S1 Lite

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो से पहले लेनोवो ने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Vibe S1 स्मार्टफोन का लाइट वर्जन लॉन्च किया है, जिसके फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Vibe S1 Lite Vibe S1 Lite
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

पांच महीने पहले लेनोवो ने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Vibe S1 लॉन्च किया था. अब कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो से पहले इसका एक लाइट वैरिएंट लाने का ऐलान किया है.

नया Vibe S1 ( लगभग 13,200 रुपये) में लॉन्च हुआ है जिसकी बिक्री अगले सप्ताह से शुरू होगी. इस फोन की खासियत इसके फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप है जो बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है.

Advertisement

5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले Vibe S1 लाइट में 1.3GHz का मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

इसके फ्रंट में ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और BSI सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह ड्यूल सिम फोन एंड्रॉयड 5.0 बेस्ड वाइब UI पर चलता है. इसके अलावा यह 4G LTE सपोर्ट करता है और इसमें 2,700mAh की बैट्री दी गई है.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3GHz क्वाडकोर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,700 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement