Advertisement

चार कैमरों के साथ Lenovo S5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च

बाजार में इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला Xiaomi Mi 6X, Mi 8 Lite और Honor 8X से रहेगा.

Lenovo S5 Pro Lenovo S5 Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

Lenovo S5 Pro को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें ये मार्च में लॉन्च हुए S5 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. Lenovo S5 Pro की कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,298 (लगभग 13,700 रुपये) रखी गई है. वहीं अब तक इसके 128GB वेरिएंट का खुलासा नहीं किया गया है. चीन में इसकी बिक्री 23 अक्टूबर से ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में होगी.

Advertisement

Lenovo S5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Lenovo S5 Pro एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ZUI 5.0 पर चलता है. इसमें 18.7:9 रेश्यो के साथ 6.18-इंच फुल-HD+ (1080x2246 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Adreno 509 GPU और 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन के फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो यहां रियर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. दूसरी तरफ इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां भी सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. इसका रियर कैमरा ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है साथ ही यहां AI बेस्ड फीचर भी मौजूद हैं.

लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 64GB और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement