Advertisement

5 सितंबर को भारत में Lenovo तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा

Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note, Lenovo भारत में 5 सितंबर को लॉन्च किए जा रहे हैं. कंपनी एक बार फिर से तीन सेग्मेंट के स्मार्टफोन ला कर रेस में बने रहना चाहती है.

Z6 Pro Z6 Pro
Munzir Ahmad
  • ,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

चीनी टेक कंपनी Lenovo भारत में एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए स्मार्टफोन्स के साथ वापसी करने की तैयारी में है. पिछले कुछ समय से लेनोवो ने कम ही स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. हालांकि लेनोवो की ही कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में Motorola One Action लेकर आई है.

5 सितंबर को भारत में Lenovo के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे. इन स्मार्टफोन्स में Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note और Lenovo A6 Note शामिल होंगे. इनमें से Lenovo Z6 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. ये तीनों स्मार्टफोन्स अलग अलग प्राइस सेग्मेंट के होंगे.

Advertisement

Lenovo K10 Note बजट सेग्मेंट का फोन होगा और ये शायद Lenovo Z6 Lite जैसा ही होगा जो चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 दिया गया है. ट्रेंड के हिसाब से इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जाएगा.

Lenovo Z6 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच AMOLED Full HD+ डिस्प्ले गी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है. इस स्मार्टफोन में चार कैमरा हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है और इसमें 6GB रैम दिया गया है.

Lenovo Z6 Pro को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था. इसलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही पब्लिक हैं. 5 सितंबर को कंपनी इसकी कीमत के बारे में बताएगी और फिर तय होगा कि ये स्मार्टफोन भारत में किस कंपनी के स्मार्टफोन्स को सबसे ज्यादा टक्कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement