Advertisement

लेटेस्ट प्रोसेसर और चार कैमरों के साथ Lenovo Z6 Pro लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

लेनोवो ने चीन में अपने Z6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं.

Lenovo Z6 Pro Lenovo Z6 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

Lenovo Z6 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के लाइनअप में Z5 Pro का ही अगला वर्जन है, जिसे पिछले साल नवंबर में स्लाइडर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था. बहरहाल Z6 Pro में कंपनी ने स्लाइडर की जगह वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है. इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है. ये फ्रंट में भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें AI-पावर्ड क्वॉड कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लिक्विड-कूलिंग सिस्टम और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

Lenovo Z6 Pro को 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और  12GB + 512GB वेरिएंट में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: CNY 2,899 (लगभग 30,000 रुपये), CNY 2,999 (लगभग 31,000 रुपये), CNY 3,799 (लगभग 39,000 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 51,000 रुपये) रखी गई है. कंपनी चीन में Lenovo Z6 Pro का एक 5G वेरिएंट भी पेश करेगी. फिलहाल इस स्मार्टफोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Lenovo Z6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ZUI 11 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में DC डिमिंग और HDR 10 सपोर्ट के साथ 6.39-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसें फास्ट अनलॉक और वेट फिंगर्स सपोर्ट भी दिया गया है. यहां फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

लेनेवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Adreno 640 GPU और 6GB/ 8GB/ 12GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही लेनोवो ने यहां PC-ग्रेड कोल्डफ्रंट लिक्विड कूलिंग सिस्टम को भी Z6 Pro में ऐड किया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Lenovo Z6 Pro में डुअल-LED फ्लैश के साथ क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल सेंसर, टेलीफोटो लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इसमें ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा और PDAF सेंसर को भी शामिल किया गया है. साथ ही कंपनी ने इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ ढेरों AI-पावर्ड फीचर्स जैसे-सुपर नाइट सीन, सुपर मैक्रो, सुपर वाइड एंगल, सुपर बॉडी और डुअल सीन दिए गए हैं. वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी  512GB तक की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-फ्रंक्वेंसी  GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement