Advertisement

iPhone 14 Pro की तरह दिखता है ये सस्ता फोन, चीनी कंपनी का कारनामा, डिजाइन देख रह जाएंगे हैरान

iPhone 14 Pro की कीमत बहुत ज्यादा है. लेकिन, चीनी कंपनी इसका भी सस्ता वर्जन ला रही है. Letv S1 Pro के डिजाइन को दिखाया गया है. ये दिखने में iPhone 14 Pro की तरह ही है. लेकिन, इसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये रह सकती है. यहां पर इस फोन की दूसरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Letv S1 Pro को अभी लॉन्च नहीं किया गया है Letv S1 Pro को अभी लॉन्च नहीं किया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

Apple अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है. कंपनी ने इस साल iPhone 14 Pro को लॉन्च किया था. ये भी प्रीमियम स्मार्टफोन है. अब एक चीनी कंपनी इसकी कॉपी भी तैयार कर रही है. इस कॉपी फोन को लेकर कहा गया है कि इसकी परफॉर्मेंस भी जबदस्त होगी. 

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Letv ने घोषणा की है कि वो जल्द Letv S1 Pro लॉन्च करने वाला है. इसका डिजाइन iPhone 14 Pro जैसा है. iPhone 14 Pro की तरह ही Letv S1 Pro के बैक पर भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा भी दूसरी कई बातें इसमें एक जैसी हैं. 

Advertisement

जल्द होगा लॉन्च

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी ने बताया कि Letv S1 Pro को जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा. ये अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन होगा. इसमें Huben T7510 प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी पूरी डिटेल्स जैसे स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता को लेकर जानकारी नहीं दी है. 

ये फोन आईफोन 14 प्रो की तरह ही लग रहा है. इस पर भी ऐपल के हैंडसेट की तरह ही रियर कैमरा लेआउट दिया गया है. फोन के फ्रंट में पिल-शेप्ड कटआउट भी दिया गया है. लेकिन, साफ नहीं है इसकी फंक्शनलिटी भी आईफोन 14 प्रो में दिए डायनेमिक आइलैंड की तरह ही है या नहीं. 

कंपनी पहले भी कर चुकी है ऐसा

ये पहली बार नहीं है जब कंपनी ने iPhone के डिजाइन की तरह का फोन तैयार किया है. इससे पहले कंपनी ने Letv Y1 Pro+ लॉन्च किया था जो iPhone 13 की तरह दिखता है. इसकी कीमत चीन में लगभग 6 हजार रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement

Letv Y1 Pro+ में 6.5-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें भी आईफोन 13 तरह ही सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दिया गया है. जबकि बैक पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा स्क्वायर मॉड्यूल में दिया गया है. ये दिखने में आईफोन 13 मॉडल की तरह दिखता है. 

Letv S1 Pro की ज्यादा डिटेल्स के हमें इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा. लेकिन, माना जा रहा है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement